भूत भगाने का मंत्र हिंदी में | Bhoot Pret Bhagane ka Mantra

Bhoot Pret bhagane ka Mantra | Hanuman ji ka Bhoot Pret Bhagane ka Mantra | Bhoot Pret Aatma Bhagane ka Mantra | Ghar se Bhoot Pret Bhagane ka Mantra

क्या जी जान लगाकर मेहनत करने के बावजूद आपको मनचाही दौलत, सफलता अथवा घर में सुख शांति नहीं मिल रही है? पोषक भोजन खाने के बावजूद भी आपका स्वास्थ्य सुधर नहीं रहा है, भय अथवा नकारात्मक विचारों से मुक्ति नहीं मिल रही है? शायद आप किसी नकारात्मक ऊर्जा की चपेट में आ चुके हैं।

जिस प्रकार सृष्टि में ईश्वर का वास है उसी प्रकार भूत प्रेतों का भी वास है। इसमें कोई शक नहीं है कि ये दोनों प्रकार की शक्तियां हमारे आस पास मंडराती हैं। दुख की बात यह है कि यदि किसी नकारात्मक ऊर्जा अथवा बहुत प्रेतों का साया जीवन पर पड़ गया तो धीरे धीरे सुख शांति नष्ट होने लगती है।

खुशी की बात यह है कि दूसरी ओर ईश्वर का वास और उसका साथ इन भूत प्रेतों से बचाने के लिए काफ़ी होता है। सबसे बड़ा सच यह है कि सकारात्मक ऊर्जा किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से ज्यादा शक्तिशाली होती है।

आज हम आपके साथ Bhoot Pret bhagane ka Mantra, Bhoot Pret Badha nivaran Yantra, Bhoot Pret Bhagane ke Totke एवं कुछ अन्य उपायों के साथ भूतों अथवा नकारात्मक ऊर्जा के कई गूढ़ रहस्य साझा करने वाले हैं। इन उपायों से Bhoot Pret se Mukti पाने के लिए के साथ कुछ ही दिनों में आपके जीवन में चमत्कारी परिवर्तन आ जाएंगे।

Bhoot Bhagane ke Upay बताने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि भूत प्रेत क्या होते हैं तथा क्यों परेशान करते हैं।

What Is Ghost in Hindi

शाब्दिक रूप में यदि अर्थ देखा जाए तो भूत अर्थात भूत काल जिसका अर्थ है बीता ह हुआ कल। इस प्रकार अपने अनुभवों से हमने जाना है कि भूत प्रेत वही भटकती हुई आत्माएं हैं जिनका आपके साथ कुछ हिसाब किताब अधूरा रह जाता है।

उन्हें पूर्ण करने के लिए वे वापस आती हैं और जीवन पर साया बनकर छा जाती हैं। फलस्वरूप परेशानियां तथा अशांति फैलने लगती है।

खुशी की बात यह है कि हमारे और आपके पास इन अशांत भटकती आत्माओं से कहीं ज्यादा शक्ति है। इसका कारण यह है कि इनके पास सोचने समझने की शक्ति नहीं होती जबकि हमारे पास हमारा MysticMind, Bhoot Pret bhagane ka Mantra है जो इन्हें दूर भगाने में सक्षम है।

कई बार मनुष्य समस्याओं से घिरा रहता है किन्तु उसकी समझ में नहीं आता कि ऐसा क्यों हो रहा है! कई बार तो लोग ईश्वर को दोष देने लगते हैं कि वह साथ नहीं दे रहा है। देखते हैं कि भूत प्रेत/ नकारात्मक शक्तियों की उपस्थिति को कैसे जानें?

Bhoot Pret bhagane ka Mantra जानने से पहले यह देखते हैं कि कैसे पहचाने कि हमारे जीवन पर किसी नकारात्मक शक्ति का साया पड़ चुका है।

Signs of Negative Energy  | नकारात्मक शक्ति 

  • किसी भी बीमारी के ना होने के बावजूद कमज़ोर तथा बीमार महसूस करना।
  • अपनी तरफ़ से जी जान लगाकर काम करने के बावजूद भी असफल होना अथवा उल्टे परिणाम मिलना।
  • परिवार में सुख शांति का भंग हो जाना अथवा अचानक सबके विचारों में मतभेद होना। गृह कलह भी नकारात्मक शक्तियों के कारण होने लगते हैं।
  • किसी अनजान अथवा डरावनी शक्ति के आस पास होने का आभास होते रहना।
  • चाहकर भी पूजा पाठ ना कर पाना, या ईश्वर से विश्वास का उठ जाना भी नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव होता है।
  • घर के पालतू जीव जैसे कि कुत्ता, बिल्ली अथवा पौधों का मुरझा जाना नकारात्मक शक्तियों की उपस्थित दर्शाता है।
  • आलस्य, नींद आते रहना तथा मुंह का स्वाद खराब हो ना भी नकारात्मक शक्ति की चपेट में आने का संकेत है।
  • किसी अन्य कारण से पारिवारिक, व्यावसायिक, आर्थिक अथवा मानसिक स्वास्थ्य का खराब होना भूत प्रेतों के आसपास होने का संकेत है।

हो सकता है कि आपका कारण इस लिस्ट में ना हो, आप कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं। किन्तु यदि आपको किसी भी तरह से आभास होता है कि घर में या आपके जीवन में भूत प्रेत बाधा है तो आज आपको उनसे मुक्ति के उपाय मिलेंगे।

आइए सबसे पहले Bhoot Pret bhagane ka Mantra जानते हैं उसके बाद हम आपके लिए कुछ बोनस टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स का प्रयोग कर आप भूत प्रेत को अपने जीवन में आने से रोक सकते हैं।

Also Read about रुका हुआ धन वापस पाने का तरीका

Ghost Mantra in Hindi | Bhoot Pret bhagane ka Mantra

इन मंत्रों के नियमित जाप से किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा भाग जाएगी। जिस प्रकार यदि आप किसी दूषित अथवा धुएं से भरे स्थान पर घुटने महसूस करते हैं उसी प्रकार बुराई अच्छाई के बीच घुटन महसूस करती है।

शरीर छोड़ते ही आत्मा अपवित्र हो जाती है तथा वहीं अपने घर खोजती है जहां किसी भी प्रकार की कमज़ोरी अथवा अपवित्रता होती है।

जैसे ही आप Bhoot Pret Badha nivaran Mantra in Hindi मंत्रों के जाप से माहौल बदलते हैं उसे घुटन होने लगती है और वह दूर भाग जाती है।

१- Bhoot Pret bhagane ka Mantra महामृत्युजंय मंत्र

महामृत्युंजय मंत्र Bhoot Pret Bandhne ka Mantra तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी उम्र के लिए जाना जाता है। भगवान भोलेनाथ सभी आत्माओं को मुक्ति दिलाने के लिए प्रसिद्ध हैं।

महामृत्युंजय मंत्र के जाप से ना सिर्फ आपको भूत प्रेतों से मुक्ति मिलेगी बल्कि उन भटकती आत्माओं को सही राह दिख जाएगी। नियमित स्नान के बाद १०८ बार इस मंत्र का जाप भूत प्रेतों से मुक्ति दिलाता है। महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब तथा कैसे करें विस्तार से जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।

महामृत्युंजय मंत्र का जाप कब तथा कैसे करें

२- Bhoot Pret Mantra in Hindi हनुमान चालीसा

“भूत प्रेत निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावैं” हनुमान चालीसा सदियों से नकारात्मक ऊर्जा भगाने के लिए रामबाण रहा है। किसी मंगलवार अथवा शनिवार के दिन हनुमान चालीसा को सिद्ध करें तथा नियमित सुबह स्नान आदि के बाद ऊंचे स्वर में पढ़ें।

हनुमान चालीसा में वह शक्ति है जिसके सामने कोई भी नकारात्मक शक्ति नहीं ठहरती।। कुछ ही दिनों में आप अपने जीवन तथा परिवार में अच्छे परिवर्तन का अनुभव करने लगेंगे।

३- Hanuman Mantra to Remove Ghost हनुमान मंत्र

नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति के लिएआप हनुमान चालीसा के बजाय इस हनुमान मंत्र का जाप भी कर सकते हैं।

ध्यान रहे इस मंत्र को किसी शनिवार के दिन मंदिर में गुड़ एवं चने का प्रसाद चढ़ाकर सिद्ध करें। प्रसाद मंदिर में बांट दें तथा इस सिद्ध मंत्र का नियमित १०८ माला जाप करें।

कुछ ही दिनों में मंत्र के प्रभाव से चमत्कारिक परिवर्तन दिखने लगेंगे।

४- Bhoot Bhagane ka Shabar Mantra साबर मंत्र

Bhoot Bhagane ka Shabar Mantra साबर मंत्र Images

अक्सर इस मंत्र का प्रयोग लोग सफलता पाने अथवा धन प्राप्ति के लिए करते हैं। साबर मंत्र भूत प्रेत निवारण में भी अत्यन्त लाभदायक है।

इस मंत्र को मंदिर में धूप दीप के साथ सिद्ध करें तथा रोज़ाना ग्यारह बार इसका जाप करें। कुछ दिनों के नियमित जाप से लाभ मिलने शुरु हो जाएंगे।

५- Bhoot Bhagane ka Kali Mantra काली मंत्र

Bhoot Bhagane ka Kali Mantra काली मंत्र Images

काली मंत्र को किसी काली मां के मंदिर में अपनी हैसियतनुसार प्रसाद के साथ जाएं। प्रसाद चढ़ाकर वहीं लोगों में बांट दें तथा घी का दिया जलाएं। धूप दीप जलाने के बाद मंत्र को सिद्ध करें तथा नियमित स्नान के बाद मंत्र का १०८ बार जाप करें।

ध्यान रहे, Bhoot Pret bhagane ka Mantra मंत्र जाप हमेशा पवित्र तन तथा मन से संपूर्ण श्रद्धा के साथ करें।

नोट: किसी व्यक्ति विशेष को इसका लाभ लेने के लिए उन्हें स्वयं ये करने होंगे। घर परिवार के लिए घर का मुखिया ये ऊपर कर सकता है।

कई बार घर का कोई एक सदस्य परेशानियों से घिरा रहता है उसकी मदद करने के लिए नीचे लिंक पर जाएं।

Also Read About निगेटिव विचार कैसे ख़तम करें

Bhoot Pret Badha nivaran Yantra

मंत्रों के प्रभाव से भूत प्रेत भगाया जा सकता है, किंतु वो दोबारा निकट ना आएं उसके लिए कुछ यंत्रों के प्रयोग करना लाभप्रद होता है। इसे आप स्वयं घर पर बना सकते हैं।

Bhoot Bhagane ka Taweez बनाने के लिए नीचे दिए गए मंत्र को एक कागज़ पर लाल स्याही से लिख कर चांदी, तांबे अथवा पंच धातु में जड़वा लें।

Bhoot Pret Badha nivaran Yantra Images

इस तावीज में भूत प्रेत से प्रभावित व्यक्ति के गले में पहना दें। व्यक्ति को प्रतिदिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए बोलें।

Bhoot Pret bhagane ka Mantra |   Bhoot Pret Bhagane ke Totke

इन भूत प्रेत बाधा हरण मंत्र / मंत्रों के अलावा कुछ साधारण टोटके के माध्यम से भी आप जीवन को/ अपने घर को भूत प्रेत रहित कर सकते हैं।

  • किसी शनिवार अथवा मंगलवार की दिन एक पान का बीड़ा, सिंदूर तथा कपड़ा प्रभु हनुमान को अर्पित कर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • रविवार तथा गुरुवार को घर में धूप दीप करें तथा गुड़ एवं घी मिलाकर छोटा सा हवन करें। पूजा स्थान पर नियमित घी का दिया जलाएं तथा रात्रि सोने से पहले कपूर कपूर को घी में मिलाकर जलाएं।
  • हनुमान जी, काली मां अथवा शिव मंदिर में बैठकर जाने अंजाने में हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांग लें।
  • गुरुवार के दिन व्रत रखें, पीले वस्त्र का धारण कर मंदिर में जाकर ११ रुपए दान पेटी में डाल दें। घर में हल्दी की गांठ रखें तथा माथे पर चंदन लगाएं।
  • सुबह स्नान आदि के बाद पूजा करते समय एक गिलास पानी सामने रखें तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें। पूजा के बाद इस पानी को घर के सभी सदस्यों को चरणामृत के जैसा बांट दें।

Also Read about महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है

Extra Bonus Tips With Bhoot Pret Bhagane ka Mantra

Bhoot Pret bhagane ka Mantra, Bhoot Pret Badha nivaran Yantra, Bhoot Pret Bhagane ke Totke जानने के बाद कुछ बातें ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक है। इन बातों पर अमल करने से जीवन में कोई नकारात्मक बाधा आपके आस पास नहीं आएगी।

  •  जिस प्रकार कमज़ोर व्यक्ति को मजबूत व्यक्ति परेशान करता है ठीक उसी प्रकार भूत प्रेत Pret com उन्हीं लोगों को ज्यादा परेशान करते हैं जो डरता है।
  • Bhoot Pret bhagane ka Mantra इसलिए मन से भूतों का डर निकालें। एक बात हमेशा ध्यान रखें कि इन नकारात्मक शक्तियों के अलावा ईश्वर की सकारात्मक शक्ति भी होती है। इसलिए नियमित पूजा ध्यान आदि करें।
  • अपवित्र शक्तियां Pret com अथवा नकारात्मक ऊर्जा वहीं निवास कर सकती है जहां गंदगी होती है। इसलिए घर में किसी भी प्रकार का कचरा अथवा पुरानी प्रयोग में ना आने वाली चीजें ना रखें। नियमित झाड़ू पोछा के साथ सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से घर में पोछा करें।
  • Bhoot Pret bhagane ka Mantra गंदगी अथवा नकारात्मकता सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि मन में विचारों के रूप में भी रहती है। नकारात्मक विचार बदबूदार तथा उन सड़ी हुई चीजों के जैसे होते हैं जिनपर मक्खियां तथा अन्य कीड़े बैठते हैं।
  • आपके नकारात्मक विचार भी नकारात्मक ऊर्जा अथवा भूत प्रेत को अपनी तरफ़ आकर्षित करते हैं। इसलिए विचारों में शुद्धता रखें। अच्छा सोचें, ईश्वर का ध्यान करें, अच्छी पुस्तकें पढ़ें इत्यादि।
  •   नकारात्मक ऊर्जा मन में प्रवेश करने से पहले आपके औरा अर्थात शरीर के आस पास की ऊर्जा को दूषित करते हैं। इसलिए जब भी बिना वजह भारीपन का एहसास हो अथवा नकारात्मक विचार उठने लगें, कम से कम आधे घंटे नाड़ी शोधन तथा कपालभाति प्राणायम करें।
  • Bhoot Pret bhagane ka Mantra व्यायाम, योग अथवा प्राणायम से शरीर की ऊर्जा बढ़ती है तथा आस पास की नकारात्मक ऊर्जा को भगाने में मदद करती है।
  • ज्ञान तथा योग तथा आत्मविश्वास इन तीनों के बल पर किसी भी समस्या से मुक्ति पाना संभव है। हमेशा स्वयं को मजबूत तथा निडर बनाने वाली पुस्तकें पढ़ें। ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपका मनोबल बढ़ाते हों तथा कैसी भी परिस्थिति हो मजबूत बने रहें। डटकर सामना करने वालों के सामने भूत प्रेत भी नहीं टिकते हैं।

1-भूत प्रेत हनुमान जी से क्यों डरते हैं?

भूत और प्रेतों का डर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं में पाया जाता है, और हनुमान जी को इन शैतानी शक्तियों के खिलाफ एक प्रकार की रक्षा देने का माना जाता है।

हनुमान जी हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण देवता है और वे भगवान श्रीराम के विश्वरूप के अवतार माने जाते हैं। वे भक्तों के लिए सुरक्षा, शक्ति और प्रेम के प्रतीक माने जाते हैं।

भूतों और प्रेतों का डर अधिकांश लोगों के विश्वासों, दार्शनिकता और कथाओं के परिणामस्वरूप होता है। हनुमान जी को इन नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ एक प्रकार की रक्षा करने का भाव बनाया गया है, और उनका भक्तों द्वारा उपासना किया जाता है ताकि वे उन्हें भूत-प्रेत और नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करें।

इसी कारण, कुछ लोग हनुमान जी के द्वारा भूत-प्रेत से बचाव करने का प्रयास करते हैं और उन्हें डरते हैं।

2- क्या मैं सोते समय हनुमान चालीसा सुन सकता हूं?

हां, आप सोते समय हनुमान चालीसा सुन सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ आपके रोज़ाने के आदतों और आध्यात्मिक अनुष्ठान के हिस्से के रूप में किया जा सकता है, जैसे कि सोते समय या सुबह उठते समय। इससे आपके दिन की शुरुआत या समापन को आध्यात्मिक तात्पर्यवाद के साथ किया जा सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ आपके मानसिक शांति और ध्यान में मदद कर सकता है और आपको हनुमान जी के आशीर्वाद की प्राप्ति में मदद कर सकता है। यदि आप इसे सोते समय सुनना चाहते हैं, तो सुनने से पहले अपने मन में शांति और सकारात्मक भावना के साथ तैयार रहें ताकि आपका सोने का समय आरामदायक और सांत्वना से बिते।

Final Words: उम्मीद Bhoot Pret bhagane ka Mantra, टोटके तथा बोनस टिप्स का प्रयोग कर आप अपने जीवन में ज्यादा खुशियां लाने में सफल होंगे। परिणाम हमारे साथ ज़रूर साझा करें।

लेख अच्छा तथा लाभप्रद लगा हो तो दूसरों को मदद इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ साझा करके करें।

भवतु सब्बै मंगलम !

2 thoughts on “भूत भगाने का मंत्र हिंदी में | Bhoot Pret Bhagane ka Mantra”

  • Pingback: कार्य सिद्धि के लिए माता लक्ष्मी के शक्तिशाली मंत्र-Laxmi Mantra in Hindi
  • Pingback: संकट मोचन हनुमानाष्टक अर्थ सहित | Sankatmochan Hanumanashtak in Hindi

Leave a Reply Cancel reply

bottom_desktop desktop:[300x250]

Hinkhoj

  • Hindi to English
  • English to Hindi
  • Spell Checker

Ghost मीनिंग : Meaning of Ghost in Hindi - Definition and Translation

Hinkhoj

  • हिन्दी से अंग्रेजी
  • Spell Check
  • ghost Meaning
  • Similar words
  • Opposite words
  • Sentence Usages

GHOST MEANING IN HINDI - EXACT MATCHES

Other related words, definition of ghost.

  • a mental representation of some haunting experience; "he looked like he had seen a ghost "; "it aroused specters from his past"
  • a writer who gives the credit of authorship to someone else
  • the visible disembodied soul of a dead person

RELATED SIMILAR WORDS (Synonyms):

Information provided about ghost:.

Ghost meaning in Hindi : Get meaning and translation of Ghost in Hindi language with grammar,antonyms,synonyms and sentence usages by ShabdKhoj. Know answer of question : what is meaning of Ghost in Hindi? Ghost ka matalab hindi me kya hai (Ghost का हिंदी में मतलब ). Ghost meaning in Hindi (हिन्दी मे मीनिंग ) is भूत.English definition of Ghost : a mental representation of some haunting experience; he looked like he had seen a ghost; it aroused specters from his past

Search words by Alphabet

Explore shabdkhoj.

ShabdKhoj Type

Advertisements

Meaning summary.

Synonym/Similar Words : spectre , specter , spook , obsess , ghostwrite , ghostwriter , shade , trace , touch , wraith , haunt

👇 SHARE MEANING 👇

क्या क्यों कैसे ?

भूत प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ? | Bhoot bhagane ke upay

Bhoot pret se chutkara pane ke liye kya kare? हमारे समाज में बहुत ऐसी पाई जाती है जिंसी जिनसे लोग परेशान रहते ऐसे में वैसे छुटकारा पाने के लिए बहुत से उपाय करते हैं। बहुत से लोगों को सपने में भूत प्रेत दिखाई देते हैं जिससे लोग परेशान हो जाते परंतु हमारे शास्त्रों में लगभग हर समस्या का समाधान है। Bhoot pret se chutkara kaise paye ?

बहुत से लोग ऐसे हैं जिनको भूत प्रेत से काफी डरावना महसूस होता है जिससे रात के अंधेरे में बाहर नहीं निकलता हैं या फिर कभी कभी छोटे बच्चों को भूत प्रेत संबंधी बातें देखने को मिलते हैं और लोग इसके लिए उपाय करते हैं। यदि आपको भूत प्रेत से मुक्ति प्राप्त करना है तो आप छोटे छोटे घरेलू उपाय करके इनसे निजात पा सकते।

buri aatma se kaise chutkara paye, bhoot pret se chutkara pane ke upay, bhoot pret se bachne ke upay, bhoot bhagane ka hanuman mantra, bhoot bhagane ki jadi buti, bhoot pret nivaran mantra in hindi, bhoot pret ke lakshan, bhoot bhagane ka taweez भूत-प्रेत भगाने का ताबीज, भूत भगाने का मंत्र हिंदी में?, प्रेत बाधा से मुक्ति के उपाय, भूत प्रेत भगाने की जड़ी बूटी, ऊपरी बाधा हटाने के उपाय, भूत भगाने का शिव मंत्र, भूत कैसे पहचाने, भूत-प्रेत बाधा से उपचार का उपा,

आइए हम इस लेकिन माध्यम से कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसे घर में यह किसी को भूत प्रेत से डर महसूस होता है या साया होता है तो उनसे छुटकारा पा सकते हैं। हिंदू धर्म में भूतों से बचने के लिए बहुत सारे उपाय बताए गए | ज्योतिष साहित्य के अनुसार प्रेत पीरा पितृ दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति के उपाय बताए गए।

भूत-प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ? How to get rid of ghosts

यह किसी भी धर्म एक किसी भी प्रकार की नकारात्मक उर्जा का प्रभाव है जैसे भूत प्रेत जैसी समस्याओं से लोग डरते हैं लोगों को डरावने सपने आते हैं तो इनसे छुटकारा पाने की यह आसान से उपाय किए जा सकते हैं। यदि किसी को डरावने सपने आते हैं तो एक चुटकी हींग की पोटली बनाकर सके के नीचे रखने से डराने सपने बंध हो जाते हैं।

ghost ke upay

कभी कभी किसी नकारात्मक उर्जा की कारण घर में अनहोनी होती रहती हैं तो आप कपूर और काली मिर्च के साथ हींग को जलाकर उसके धन्य को पूरे घर में करने से नकारात्मक शक्ति दूर हो जाती है और खुसी का माहौल बन जाता है।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

यदि किसी को भूत प्रेत की साया होती है तो उस देश के ऊपर हींग और लाल मिर्च साथ बार बार कर किसी चौराहे पर फेंकने इसे बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं। एक चुटकी हींग और लाल मिर्च को कपड़े में बांधकर तकिए के नीचे रखने से समस्त बाधाएं दूर हो जाती है।

1. रुद्राक्ष की माला पहने : Why wear a Rudraksha garland

ghost ke upay

जिस इसी को भूत प्रेत का साया सता रहा है वह लोग ॐ या रुद्राक्ष का माला गले में पहने था घर के दरवाजे पर त्रिशूल में ॐ बनवाकर लगा दे ।इसी प्रकार की भूत प्रेत का डर नहीं रहता है। भूत प्रेत से ग्रसित लोग अपने माथे पर चंदन केसर का तिलक लगाएं।

2.  काजल  लगाएं : Apply mascara

ghost ke upay

भूत प्रेत पिशाच आदि से अपनी रक्षा के लिए दीपावली के दिन सरसो के तेल का काजल शुद्ध घी में बनाएं और अपने माथे पर लगाएं तथा आंखों में भी लगा सकते इससे बुरी नजर ही हट जाती है।

3. पवित्र स्थान पर कपूर तथा लौंग जलाएं : Burn camphor and cloves in the holy place

अपने घर से विभिन्न प्रकार की देहिक दैविक और भौतिक संकटों से छुटकारा पाने के लिए रात में सोने से पहले चांदी की कटोरी में किसी देवस्थान या पवित्र स्थल पर कपूर और लौंग जला दें जिससे किसी भी प्रकार की आकस्मिक समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है |! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

  • (सच्चाई) क्या भूत प्रेत होते है? जाने भूतो की सारी सच्चाई ? Bhoot kya hote hai ? Do ghosts really exist in hindi ?
  • घर पर प्रेत का साया या प्रेत बाधा कैसे जाने ? How to know that there is a ghost in the house?

4. धतूरे के पौधे से भूत- प्रेत की बाधाएं हटाएं :  Remove obstacles from Dhatura plant

ghost ke upay

भूत प्रेत की बाधा को दूर करने के लिए धतूरे के पौधे को जड़ सहित उखाड़ कर इस प्रकार से जमीन में दबा दें कि जड़ वाला भाग ऊपर रहे और पूरा पौधा अंदर रहे। इससे घर में सुख शांति बनी रहेगी और प्रेत बाधाएं दूर हो जाएंगे।

मंत्र जाप करें –

ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं ह्रां ह्रीं ह्रूं ह्रैं ऊँ नमो भगवते महाबल पराक्रमाय

भूत-प्रेत पिशाच-शाकिनी-डाकिनी-यक्षणी-पूतना-मारी-महामारी,

यक्ष राक्षस भैरव बेताल ग्रह राक्षसादिकम्‌ क्षणेन हन हन भंजय भंजय मारय मारय शिक्षय शिक्षय महामारेश्वर रुद्रावतार हुं फट् स्वाहा।।

यह एक ऐसा मंत्र है जो भूत प्रेत बाधा हटा देता है इस मंत्र का प्रतिदिन 5 बार जाप करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

5. अशोक वृक्ष के सात पत्ते से पूजा करें : Worship with the seven leaves of the Ashoka tree

ghost ke upay

प्रतिदिन अशोक वृक्ष के साथ पते मंदिर में रखकर पूजा करें यह नियमित करने से भूत प्रेत बाधा तथा नजर दोष से मुक्ति मिलती है।

6. भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए गणेश जी को सुपारी चढ़ाएं : Offer betel nut to Ganesha

भगवान गणेश को प्रतिदिन एक सुपारी चढ़ाने और एक कटोरी चावल धान करने से भूत प्रेत वह नजर दोस्त बाधाएं दूर हो जाते हैं |

7. भूत प्रेत से छुटकारा पाने के लिए मां काली के लिए अगरबत्ती जलाएं : Burn incense sticks for mother Kali

ghost ke upay

  • सुबह शाम प्रतिदिन मां काली के नाम से अगरबत्ती जलाने से घर परिवार और शरीर की रक्षा होती है तथा भूत प्रेत अन्य बाधाएं दूर हो जाती हैं।
  • हनुमान चालीसा का पाठ करें |
  • भूत प्रेत और बुरी आत्माओं से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा या गजेंद्र मोक्ष का पाठ करें।

7. भूत-प्रेत से छुटकारा पाने के लिए बजरंग बाण का पाठ करें : Recite Bajrang Baan

बजरंग बाण का पाठ करने से नजर दोष भूत प्रेत बाधाएं नष्ट हो जाती ।बजरंग बाण का पाठ प्रत्येक मंगलवार और शनिवार के दिन विशेष रुप से करना चाहिए।

  • भूत प्रेत कैसे भगाएं ? भूत प्रेत भगाने झाड़ने का मंत्र और 7 उपाय जाने ! How to get rid of ghosts?
  • शनिदेव की पूजा सही विधि से कैसे करें ? जाने शनि देव के एक अचूक टोटके ! How to worship Shani Dev in hindi ? totka

8. आत्मबल बहुत मजबूत करें :  Self-strength strong

भूत प्रेत बाधाएं कभी किसी को परेशान नहीं कर सकती यदि व्यक्ति के अंदर आत्मबल मजबूत हो तो वह किसी भी प्रकार की बाधा को पार कर सकता है। भूत प्रेत बाधा कभी किसी को नुकसान सभी पहुंचाती है |

ghost ke upay

जब देती का आत्मविश्वास कमजोर होता है ऐसे में आत्म बल मजबूत रखें बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं।! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !

9. हनुमान जी का मन्त्र जाप  करें : Chant Hanuman ji mantra

यह मंत्र जप 108 बार करने से भूत प्रेत बाधा दूर हो जाती है।

ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।। ।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।।

अन्य ध्यान देने योग्य बातें :

  • नजर दोष भूत प्रेत बाधा आदि से मुक्ति पाने के लिए सरल और प्रभावशाली उपाय अपनाने चाहिए।
  • हनुमान जी का स्मरण प्रतिदिन करना चाहिए तथा पवित्रता का पालन करना चाहिए |
  • किसी भी प्रकार का नशा जैसे मदिरा यह शराब तथा मांस आदि का सेवन नहीं करना चाहिए।
  • रात में सोने से पहले घर में किसी भी प्रकार की भूत प्रेत संबंधी बातें नहीं करनी चाहिए।
  • जहां पर तांत्रिक अनुष्ठान होता हूं वहां पर जाने से बचे।
  • जिस स्थान पर किसी पास की बलि दी जाती हो वहां पर कभी नहीं जाना चाहिए |
  • भूत प्रेत आदि से बचने के लिए कभी भी किसी प्रकार का टोना टोटका ना करें।

-: चेतावनी disclaimer :-

osir news

यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट  OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

अधिक जानकरी के लिए मुख्य पेज पर जाये : कुछ नया सीखने की जादुई दुनिया

यदि आप के मन में हमारे लिये कोई सुझाव या जानकारी है या फिर आप इस वेबसाइट पर अपना प्रचार करना चाहते है तो हमारे संपर्क बाक्स में डाल दे हम जल्द से जल्द उस पर प्रतिक्रिया करेंगे . हमारे ब्लॉग OSir.in को पढ़ने और दोस्तों में शेयर करने के लिए आप का सह्रदय धन्यवाद !

  • ICC World Cup 2023
  • Web Stories
  • Corona Updates
  • Budget 2023
  • हिंदी समाचार
  • सरकारी नौकरी

ICC World Cup

Mangalwar Ke Upay: बगरंगबली के ये 5 महाउपाय, बनाएंगे सारे बिगड़े काम

Mangalwar ke upay: मंगलवार को हनुमान बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए अगर समस्या के अनुसार कुछ उपाय किए जाए तो आपकी परेशानियां दूर हो सकती है. हनुमान जी को प्रसन्न करने वाले महाउपाय क्या है आइए जानते हैं..

mangalwar ke upay 5 astrological remedies to please lord hanuman on tuesday

Mangalwar Ke Upay (Photo Credit: news nation)

Mangalwar Ke Upay: हनुमान बाबा की कृपा पाने के लिए मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से लाभ मिल सकता है. अगर आपके दुश्मन आपके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, कर्जा उतारने का नाम नहीं ले रहा या फिर कमायी से ज्यादा खर्चों से परेशान हो रहे हैं. आपके बनते काम कोई ना कोई बिगाड़ देता है तो आप हनुमान के ये उपाय करें. बजरंगबली की कृपा से अगर आपके ये उपाय सिद्ध साबित हुए तो आपके जीवन के सारे कष्ट देखते ही देखते दूर हो जाएंगे. 

क्या आप दुश्मन की साजिश से बचना चाहते हैं 

मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमानजी के बाएं पैर एवं बाएं कंधे का सिंदूर लेकर आएं। अब इस सिंदूर से घर या ऑफिस के मुख्य द्वार के बाहर ऊपर की तरफ श्रीराम लिख दें। ऐसा करने से आपके घर या ऑफिस पर लगी बुरी नजर और दुश्मन की हर साजिश अपने आप नाकाम होना शुरु हो जाएगी...लेकिन याद  रखिए मैं कोई भी उपाय किसी को नुकसान पहुंचने के लिए कभी नहीं बताती आपको सुरक्षित करने के लिए उपाय होता है... 

क्या आप पर कर्ज बहुत चढ़ गया है... परेशान हैं...

सवा किलो उड़द की दाल और ढाई सौ ग्राम काली तिल को मिलाकर आटा पीस लें। अब ति मंगलवार इस आटे को गूंथकर दीपक बनाएं और 11 मंगलवार तक बढ़ते हुए क्रम में हनुमानजी को अर्पित  करें, जैसे पहले दिन एक दीपक, दूसरे दिन दो, तीसरे दिन तीन दीपक लगाएं..., इसी तरह 11 दिनों तक 11 दीपक लगाएं। लेकिन ध्यान रहे कि यह दीपक सरसों के तेल में ही लगाए गए हों। जब 11 दिन पूरे हो जाएं तो घटते क्रम में दीपक लगाना शुरू कर दें। इस उपाय को करने से आपकी पैसे औऱ कर्ज की समस्या का अंत होगा...

क्या खर्च आपकी कमाई से ज्यादा हो रहा है.

एक गोमती चक्र, एक नारियल पर सिंदूर लगाकर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में अर्पित करें। इससे आपकी कीमती कमाई बेकार में खर्च नहीं होगी... 

क्या आप खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं...

अगर आप अपने आसपास, ऑफिस या कहीं भी अपने दुश्मनों से परेशान हैं तो रोज बजरंग बाण का पाठ करने से लाभ होगा क्योंकि हनुमानजी खुद दुश्मनों से आपकी रक्षा करते हैं।

क्या आपकी कोई बड़ी उम्मीद पूरी नहीं हो रही

जिसे इस साल पूरा करना है. रोज रात के समय हनुमानजी के सामने तेल का दीपक लगाना चाहिए. दीपक सूर्यास्त के बाद रात के समय लगाना विशेष फायदेमंद रहता है. इस उपाय में मिट्टी के दीपक का उपयोग करना चाहिए. दीपक में रूई की बत्ती और सरसो का तेल डालें. इसके बाद हनुमानजी के मंत्रों का जप करते हुए दीपक जला दें.आपकी उम्मीद जरुर पूरी होगी.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप visit करें newsnationtv.com/religion

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

संबंधित लेख

10 miraculous remedies of hanuman ji to become rich on tuesday

Related Tags:

Trending stories.

Aditya L1 Mission: आदित्य-एल1 ने लगाई अंतरिक्ष में छलांग, पहली बार बदली कक्षा

आपके भाग्य में किस उम्र में लिखा है छप्पड़ फाड़ पैसा, जानिए 

Video Thumb 104  1

SHABDKOSH

English Hindi Dictionary | अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोश

The keyboard uses the ISCII layout developed by the Government of India. It is also used in Windows, Apple and other systems. There is a base layout, and an alternative layout when the Shift key is pressed. If you have any questions about it, please contact us.

  • Pronunciation
  • Word Network
  • Conjugation
  • Inflections

Description

  • More matches
  • Word Finder

ghost - Meaning in Hindi

  • अन्‍यार्थ लेखक

adjective 

  • भूत की तरह साया बनना

ghost Word Forms & Inflections

Definitions and meaning of ghost in english.

कुछ कठिन अनुभव का मानसिक चित्रण

  • shade , specter , spectre , spook , wraith

छलावा , छाया , भूत-प्रेत , भूत

  • "he looked like he had seen a ghost"
  • "it aroused specters from his past"

कुछ गुण क... Subscribe

touch , trace , trace

भूत-प्रेत, ... Subscribe

  • "he detected a ghost of a smile on her face"
  • "there was a touch of sarcasm in his tone"
  • ghostwriter
  • "How many books have you ghostwritten so far?"
  • haunt , obsess
  • "Fear of illness haunts her"
  • "The masked men ghosted across the moonlit yard"

Synonyms of ghost

  • touch , trace

ghost ke upay

In folklore, a ghost is the soul or spirit of a dead person or non-human animal that is believed to be able to appear to the living. In ghostlore, descriptions of ghosts vary widely, from an invisible presence to translucent or barely visible wispy shapes to realistic, lifelike forms. The deliberate attempt to contact the spirit of a deceased person is known as necromancy, or in spiritism as a séance . Other terms associated with it are apparition , haunt , phantom , poltergeist , shade , specter , spirit , spook , wraith , demon , and ghoul .

भूत-प्रेत लोककथा और संस्कृति में अलौकिक प्राणी होते हैं जो किसी मृतक की आत्मा से बनते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिस किसी की मृत्यु से पहले कोई इच्छा पूर्ण नहीं हो पाती और वो पुनर्जन्म के लिये स्वर्ग या नरक नहीं जा पाते वो भूत बन जाते हैं। इसका कारण हिंसक मृत्यु हो सकती है, या मृतक के जीवन में अनिश्चित मामलों होते हैं या उनकी अंत्येष्टि उचित संस्कार से नहीं की गई होती हैं।

More matches for ghost

What is another word for ghost ?

Sentences with the word ghost

Words that rhyme with ghost

English Hindi Translator

Words starting with

What is ghost meaning in hindi.

The word or phrase ghost refers to a mental representation of some haunting experience, or a suggestion of some quality, or the visible disembodied soul of a dead person, or a writer who gives the credit of authorship to someone else, or write for someone else, or haunt like a ghost; pursue. See ghost meaning in Hindi , ghost definition, translation and meaning of ghost in Hindi. Find ghost similar words, ghost synonyms. Learn and practice the pronunciation of ghost. Find the answer of what is the meaning of ghost in Hindi. देखें ghost का हिन्दी मतलब, ghost का मीनिंग, ghost का हिन्दी अर्थ, ghost का हिन्दी अनुवाद।

Tags for the entry "ghost"

What is ghost meaning in Hindi, ghost translation in Hindi, ghost definition, pronunciations and examples of ghost in Hindi. ghost का हिन्दी मीनिंग, ghost का हिन्दी अर्थ, ghost का हिन्दी अनुवाद

Download SHABDKOSH Apps for Android and iOS

Ad-free experience & much more

ghost ke upay

Must read books by Ruskin Bond

ghost ke upay

Parts of speech

ghost ke upay

Origin of Sanskrit

Our Apps are nice too!

Dictionary. Translation. Vocabulary. Games. Quotes. Forums. Lists. And more...

Vocabulary & Quizzes

Try our vocabulary lists and quizzes.

Vocabulary Lists

We provide a facility to save words in lists.

Basic Word Lists

Custom word lists.

You can create your own lists to words based on topics.

Login/Register

To manage lists, a member account is necessary.

Share with friends

Social sign-in.

ghost ke upay

Translation

If you want to access full services of shabdkosh.com

Please help Us by disabling your ad blocker Extensions.

Spelling Bee

Hear the words in multiple accents and then enter the spelling. The games gets challenging as you succeed and gets easier if you find the words not so easy.

The game will show the clue or a hint to describe the word which you have to guess. It’s our way of making the classic hangman game!

Antonym Match

Choose the right opposite word from a choice of four possible words. We have thousand of antonym words to play!

View this site in -

Language resources, get our apps, keep in touch.

  • © 2023 SHABDKOSH.COM, All Rights Reserved.
  • Terms of Use
  • Privacy Policy

Liked Words

SHABDKOSH Logo

Shabdkosh Premium

Try SHABDKOSH Premium and get

  • Ad free experience.
  • No limit on translation.
  • Bilingual synonyms translations.
  • Access to all Vocabulary Lists and Quizzes.
  • Copy meanings.

Already a Premium user?

Search This Blog

Hanuman chalisa upay to remove ghosts and evil entities.

Image

(१)"कल्याण "के श्रीहनुमान अंक में प्रेत बाधा निवारण के सम्बन्ध में निम्न अनुष्ठान बताया गया है -- श्रीहनुमानजी की मूर्ति या चित्र के सामने बैठकर पंचोपचार से उनकी पूजा करके कम से कम सात शनिवार तक प्रत्येक शनिवार को हनुमानचालीसा के एक सौ पाठ करें। ---------------------- (२)यदि हनुमानजी में अगाध श्रद्धा और विश्वास हो ,तभी हनुमान चालीसा का अनुष्ठान करें अन्यथा अनुष्ठान फलदायी नहीं होता है .हनुमान चालीसा में ही व्यक्त किया गया है -जो शत बार पाठ कर कोई...,याने सौ बार (यहां १०० से तात्पर्य १०८ समझना चाहिए )पाठ करने से महासुख होगा ,कार्यसिद्धि होगी .इसके लिए स्वयं महादेव जी गवाह हैं (होय सिद्धि साखी गौरीशा हनुमान चालीसा का यह पूरा अनुष्ठान १०८ पाठ का है ,जो एक ही बार एक बैठक में किया जाना आवश्यक है .एक पाठ में ३ मिनट लगते हैं ,अतः १०८ पाठ करने में ५ घंटे से कुछ अधिक समय लगेगा .पूजन आदि को मिलाकर ६-७ घंटे लगेंगे .यह बताना आवश्यक है कि इस अनुष्ठान के ६-७ घंटे की अवधि में एक बार आसन में बैठने के बाद किसी भी स्थिति में आसन से उठना नहीं है .कैसे भी कोई बाधा आये ,आ सकती हैं ,अनुष्ठान के समय न जाने क्यों आती भी हैं ,परन्तु आसन से उठना नहीं है ,लघुशंका आदि के लिए भी नहीं .इन सबसे आसन पर बैठने से पहले ही निबट लें .ऐसी व्यवस्था रखें कि किसी भी स्थिति  में उठना न पड़े .पास में पेयजल रखें ,ताकि गला सूखने पर पानी पी सकें ,वह भी तब जब एक पाठ पूरा हो जाय तथा दूसरा शुरू करना हो .यदि यह सामर्थ्य हो तो अनुष्ठान करें .यदि आप शारीरिक अक्षमता ,बीमारी ,व्यस्तता आदि से स्वयं अनुष्ठान करने में समर्थ न हों तो परिवार के किसी सदस्य या अन्य व्यक्ति ,जो नियमपूर्वक अनुष्ठान कर सके ,से भी अपने लिए अनुष्ठान करा सकते हैं .इसके लिए आप अनुष्ठान स्थल पर संकल्प लेकर उस व्यक्ति को आपकी और से अनुष्ठान के लिए अधिकृत कर सकते हैं ,तथा वह व्यक्ति भी आपकी और से अनुष्ठान करने के लिए संकल्प लेगा ,तभी फल आपको मिलेगा अन्यथा नहीं . 

Post a Comment

Feel free to speak your mind and share your thoughts and knowledge. Answer the Queries of others. Please do not expect answers for obvious or personal questions. Information/HTML given in comments; especially on Vashikaran, Mohini, Yakshinis, Akarshan, Occult, Witchcraft, Hex and Voodoo Spells, Black Magic Mantra, Tantra, Jadu- Tona, Totka and Upay is not endorsed by this site See New Comment Policy

Most Popular Posta

Shirdi sai baba kasht nivaran mantra-hindi, most powerful vashikaran mantra, most powerful mantra for success, attraction mantras, mantras for enemies, powerful vashikaran mantra, mantras for wealth, powerful mantra to destroy enemies, marriage mantras - remedies.

cool thoughts

बंदरों को भगाने के 20 मस्त और उपयोगी तरीके

  • Post published: June 22, 2020

‌‌‌ ‌‌‌हम बात कर रहे हैं बंदर को भगाने का तरीका या बंदर को भगाने के उपाय (bandar ko bhagane ke upay) के बारे मे दोस्तों कई जगह भारत के अंदर ऐसी ही हैं । जहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक हो चुका है।और ऐसी स्थिति मे बंदर महिलाओं और बच्चों पर हमला करते हैं और उसके बाद उनके खाने  पीने की चीजों को छीन लेते हैं। जब मैं 5 साल पहले भिवाड़ी के अंदर रहता था तो वहां एक दिन कुछ केला लेकर आ रहा था।

‌‌‌अपने रूम के उपर आ रहा था।वहां पर एक बगीचा था और उसके अंदर बहुत सारे बंदर रहते थे । वे बंदर केला देखकर मेरी तरफ दौड़े । मुझे पता चल चुका था कि यदि इनको केला नहीं दिया ते यह मेरी को काट सकते हैं और उसके बाद बड़ी समस्या हो जाएगी । बस मैंने सारी थैली को बंदरों के आगे फेंक दिया और ‌‌‌फिर किसी भी सामान को लेकर उस रस्ते से नहीं आया ।

‌‌‌आपको पता ही होगा यदि बंदर इंसानों को काट लेता है तो रेबीज रोग हो सकता है। रेबीज का विषाणू जो कुत्तों के अंदर होता है वही बंदर मे भी और बिल्ली मे भी होता है।‌‌‌दिल्ली जैसे कई शहरों के अंदर भी बंदरों का आंतक इतना बढ़ चुका है कि सरकार भी कुछ नहीं कर सकती है।मीरजापुर के बारे मे एक घटना छपी थी। स्थानिए लोगों ने बताया कि उनके यहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ चुका है। और यदि कोई घर से बाहर भी निकलता है तो बंदर उसके उपर हमला कर देते हैं।

bandar ko bhagane ke upay

‌‌‌लोगों ने बताया कि की दिन ब दिन बंदरों के उत्पात बढ़ते जा रहे हैं और प्रसाशन के इनको भगाने के लिए लाखों रूपये खर्च कर दिये हैं। और इतने खर्च करने के बाद भी बंदर नहीं जा रहे हैं। यह घरों के अंदर घुस जाते हैं और उत्पात मचाते हैं। डिस की छतरी को उखाड़ कर फेंक देते हैं। और छत पर टहलते हुए लोगों ‌‌‌ पर हमला करते हैं।इतना ही नहीं बिजली के तार भी तोड़ देते हैं। इन बंदरों के आतंक से पुरा गांव बेहाल हो चुका है।

रुस्तमपुर बावली गांव की एक घटना और प्रकाश मे आई थी ।19 जनवरी 2020 को किसान चौधरी वेदपाल सिंह रात को छत के उपर आराम से सो रहे थे कि अचानक से बंदरों के झूंड ने उनके उपर हमला कर दिया और उसके बाद वे बचाव करते हुए छत से गिर गए । ग्रामिणों ने बताया कि गांव के अंदर बंदरों का बहुत अधिक आतंक है।‌‌‌और प्रशासन कुछ कार्यवाही नहीं कर रहा है।

‌‌‌इसी तरह की अन्य घटना मे दो बच्ची अपने माता पिता के साथ छत पर खैल रही थी कि अचानक से बंदरों ने हमला कर दिया और वे छत से डर के मारे कूद गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।

‌‌‌यदि आप भी इसी प्रकार के किसी ईलाके के अंदर रहते हैं जहां पर बंदरों का बहुत अधिक आतंक है तो आपको सावधान रहना होगा । ,खास कर बंदर बच्चों पर हमला करते हैं इसलिए उनको अकेला कभी नहीं भेजना चाहिए ।‌‌‌इसके अलावा बंदरों के हमले से बचने के लिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स दे रहे हैं यदि आप उनको फोलो करोगे तो आसानी से बंदरों के हमलों से बच जाओगे ।‌‌‌यदि आपके गांव या शहर के अंदर भी बंदरों का आतंक हो चुका है तो यह तरीके शहर या गांव को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए काफी उपयोगी साबित होंगें ।

Table of Contents

2. bandar ko bhagane ke upay bear dress का यूज करना

दोस्तों आप बंदरों को भगाने के लिए यह तरीका भी आजमा सकते हैं।यह एक आजमाया हुआ तरीका है। इसके अंदर आपको एक भालू की ड्रेस की आवश्यकता होगी । जिसको आप बनवा सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं‌‌‌ लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बियर ड्रेस देखने मे रियल लगनी चाहिए ।

उसके बाद इसको पहनें और बंदरों का पीछा करें । ऐसा करने से बंदर भाग जाते हैं। यदि घर के अंदर बंदर आते हैं तो इस ड्रेस को पहनकर आप उनको घर से  बाहर भगा सकते हैं।

bear dress का यूज करना

‌‌‌इसके अलावा एक भालू की ड्रेस को अपने घर की उंची दीवार के उपर टांग दें । ऐसा करने से बंदर पास नहीं आएंगे । यह तरीका उन जगहों पर बेहतर तरीके से काम करता है। जहां पर बंदरों का आतंक बहुत अधिक बढ़ चुका है।जलालाबादक्षेत्र के सिकंदरपुर अफगान गांव के अंदर यही तरीका आजमाया गया था। और यह पूरी तरह से सक्सेस रहा । गांव के लोग पहले तो बंदरों से परेशान रहते थे और सरकार से भी कई बार शिकायत कर चुके थे लेकिन जब सरकार ने इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया तो फिर‌‌‌ गांव के लोगों ने खुद ही भालू की ड्रेस को बनाया और उनको पहनकर बंदर को भगाने का काम करते हैं।

आपको यह बतादें कि बंदर आपके पूरे शहर को परेशान कर रहे हैं तो आप कुछ लोग भालू की ड्रेस पहनकर रोजाना 15 दिन मेहनत करेंगे तो बंदर आपके शहर के अंदर से भाग जाएंगे ।‌‌‌यदि आप चाहें तो भालू के सूट को अपनी सुरक्षा के लिए भी साथ लेकर चल सकते हैं। यदि आपको बंदरों का डर सताता है तो । हालांकि यह सुविधाजनक नहीं है।

‌‌‌लेकिन इस तरीके से जुड़ी एक समस्या यह भी है कि यदि आपके शहर या गांव के अंदर कुत्ते हैं तो फिर वे आपके पीछे लग जाएंगे और आपको काट भी सकते हैं। लेकिन यदि कुत्ते नहीं हैं तो आपके लिए यह तरीका एकदम से सही काम करेगा ।

‌‌‌3. bandar ko bhagane ka tarika एक नकली सांप का प्रयोग करना

दोस्तों बंदरों को भगाने का तरीका यह बेस्ट है।आप बाजार से एक नकली सांप खरीद सकते हैं। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सांप असली की तरह चलने वाला हो तो और भी अच्छा है। बंदर सांप से बहुत अधिक डरते हैं।‌‌‌यदि आप किसी बंदर के सामने सांप को रखोगे तो वे भाग जाएंगे क्योंकि वे जानते हैं कि सांप के अंदर जहर होता है। और यदि वह उनको काट लेगा तो निश्चिय ही वे मर जाएंगे ।

‌‌‌आपको अमेजन और दूसरी वेबसाइट के उपर ऐसे अनेक नकली सांप मिल जाएंगे जो देखने मे बिल्कुल असली जैसे लगते हैं । और आप उनकी मदद से बंदरों से सुरक्षा कर सकते हैं।‌‌‌एक नकली सांप की कीमत लगभग 300 रूपये के आस पास ही होती है।आप जब किसी बंदरों के इलाके से गुजरे तो इस सांप को अपने हाथ मैं कपड़ें और चले जाएं। जब बंदर आपके हाथ मे सांप को देखेंगे तो वे आपके पास नहीं आएंगे ।

bandar ko bhagane ka tarika एक नकली सांप का प्रयोग करना

‌‌‌इसके अलावा यदि आपके घर के अंदर बंदरों का आक्रमण हो रहा है तो भी आप इस तरीके का यूज कर सकते हैं। अपने घर के किसी उंचे स्थान पर एक एक नकली सांप को टांग दें । जैसे छत के उपर लेकिन आप उसके साथ एक रस्सी भी बांधें ताकि वह हिलता रहे और बंदरों को यह कभी पता नहीं चलना चाहिए कि ‌‌‌ यह सांप असली नहीं है। यदि बंदरों को पता चल गया तो फिर आपकी सारी मेहनत बेकार हो जाएगी ।

4. bandar ko bhagane ka idea jhatka machine

jhatka machine एक प्रकार की मशीन होती है जो आपको मार्केट के अंदर मिल जाएगी । वैसे इसकी कीमत अलग अलग होती है। यदि आपके खेत के अंदर बिजली है तो आपके लिए यह काफी सस्ती पड़ेगी ।लगभग 7000 रूपये मे मिल जाएगी । इसके अलावा आप 240 volt to 12 volt transformer का भी उपयोग कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे यह मशीन कई प्रकार की होती है। आप एक 12 वोल्ट कन्वर्टर लेकर आएं और उसके बाद उसका यूज करें । इसके अलावा कई जटका मशीनों को बिना बिजली के भी संचालित किया जा सकता है। इनके अंदर ही ‌‌‌बैटरी लगी होती है और उसकी के माध्यम से करंट दिया जाता है। वैसे घर के अंदर बंदरों की रक्षा के लिए यह एकदम से बेस्ट तरीका है। घर की चार दिवारी के उपर नंगे तार लगाएं ।

और तार इस प्रकार से होने चाहिए कि कोई इंसान उनको छू ना सकें । ‌‌‌जैसे ही बंदर उन तारों को छूकर आएगा उसे 12 वोल्ट का जबरदस्त झटका लगेगा । और एक बार मे ही वह वहां से भाग जाएगा । यह आपके घर को बंदरों से बचाने का सबसे बेस्ट तरीका है।

‌‌‌यदि आपके खेत के अंदर भी बंदरों का आतंक मचा हुआ है तो यह तरीका आप काम मे ले सकते हैं। आप खेत की बाड़ के उपर या बाड़ के पास नंगे तारों को लगा सकते हैं। जैसे ही कोई जानवर इन नंगे तारों को छूएगा तो उसे करंट लगेगा और वह वहां से भाग जाएगा ।

‌‌‌झटका मशीन के साथ समस्या यह है कि आप इसका प्रयोग अकेले जाने के दौरान नहीं कर सकते हैं। बाकि यह आपके घर को व खेत को बंदरों से सुरक्षित करेगी ।और उतनी अधिक महंगी भी नहीं आती है। 12 वोल्ट मतलब आपकी बाइक के अंदर जो करंट है। वह आपको विचलित कर सकता है लेकिन नुकसान नहीं पहुंचाएगा ।

‌‌‌5.SOUND GUNS

दोस्तों बंदरों को भगाने के लिए आप साउंड गन का उपयोग भी कर सकते हैं। आपको यह साउंड गन मार्केट के अंदर 3000 रूपये के आस पास मिल जाती हैं। देखने मे यह रियल गन के जैसी ही दिखती हैं लेकिन यह नकली होती हैं और  ‌‌‌इस प्रकार की गन के अंदर साउंड क्रोक का यूज किया जाता है।

 जो देखने मे रियल गन की आवाज करते हैं। और यह आप अपने साथ भी रख सकते हैं। यदि आपको बंदरों का डर सताता है और आप अकेले नहीं जा सकते हैं तो  ‌‌‌इस प्रकार की साउंड गन को अपने साथ लेकर जा सकते हैं।यदि कोई बंदरों की टोली आपके उपर हमला करती है तो आप साउंड गन की मदद से उसे भगा सकते हैं।

‌‌‌लेकिन यह तरीका कहीं आने और जाने के दौरान आपको सुरक्षा दे सकता है क्योंकि उस वक्त आप ध्यान से चल सकते हैं और सतर्क होकर चल सकते हैं। खैर इससे आप अपने घर की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं। और यह भी संभव है कि इससे बंदर नहीं भी भागे ।

6.lion toy realistic

‌‌‌बंदरों को भगाने का यह भी बहुत ही शानदार तरीका है।यह भालू वाले तरीके के जैसा ही है।इसके अंदर आपको करना यह है कि एक बड़ी रियल दिखने वाली शैर की गुड़िया को खरीद लेना है और उसके बाद उसको उस स्थान पर बैठा देना है जहां पर बंदर आते हो । ‌‌‌जैसे यदि आपके खेत मे बंदर आते हैं तो इस गुड़िया को खेत के अंदर बैठा सकते हैं। इसके अलावा घर मे यदि बंदर आते हैं तो घर के किसी उंचे स्थान पर इसको बिठा देना चाहिए । इसके अलावा  ‌‌‌यदि आप चाहें तो इस गुड़िया के अंदर रिमोट सिस्टम स्थापित कर सकते हैं।

lion

या जब बंदर आए तो अपने किसी मोबाइल से शैर की आवाज को इसके अंदर निकलवाएं । ऐसा सुनकर बंदर बहुत अधिक डर जाएंगे और वहां से भाग जाएंगे । यह बंदर को भगाने का देसी जुगाड़ है। और यदि आप शैर का एक सूट खरीद सकते हो ‌‌‌,जिसको इंसान पहन सके तो यह और भी अच्छा होगा । आप उसको पहनकर जैसे ही बंदरों के सामने साउंड की मदद से दहाड़ेंगे बंदर वहां से भाग जाएंगे । यह तरीका कई लोग उपयोग करते  हैं यह काफी शानदार तरीका है।

‌‌‌लेकिन इसके अंदर भी आपको सावधानी रखने की आवश्यकता होगी । बंदरों को यह लगना चाहिए कि यह रियल है। क्योंकि यदि उनको एक बार यह पता चल गया कि यह रियल टाइगर नहीं है तो उसके बाद यह तरीका काम नहीं करेगा ।

‌‌‌7.पटाखों का प्रयोग करना

कुछ लोग बंदरों को भगाने के लिए पटाखों का भी प्रयोग करते हैं।यह बंदरों को भगाने का बहुत ही अच्छा तरीका है।

लेकिन यह अधिकतर केस मे यदि बंदरों को शहर से बाहर निकालना हो तो काम नहीं करेगा । यदि आपके घर के अंदर बंदर घूस आएं हैं तो दो से 3 पटाखों को आप  मे बांधें और उनको ‌‌‌आग लगाकर बंदरों की तरफ फेंक देना है। जैसे ही उनका धमाका होगा बंदर वहां से उछलकर भाग जाएंगे ।  हालांकि यह तरीका आपकी सुरक्षा नहीं कर सकता है लेकिन जरूरी स्थिति के अंदर यह काफी उपयोगी है।

‌‌‌आप छोटे पटाखों का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप अधिक तेज धमाका चाहते हैं तो बड़े पटाखों का प्रयोग करें जो एक ही काफी होता है। उससे बहुत तेज धमाका होगा जिससे बंदर सहन नहीं कर पाएंगे और भाग जाएंगे ।

‌‌‌8.मकान की खिड़कियों को खुला ना रखें

जिस जगह पर बंदरों का आतंक होता है। तो वे मकान के अंदर भी घुस जाते हैं। और यदि उनको एक बार आपके मकान मे कोई खाने का सामान मिल गए तो फिर वे बार बार उसी स्थान पर मंडराने लगेंगे ।‌‌‌तो आपको इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि मकान की खिड़कियों को ना खोले यदि आप सचेत हैं तो हवा के लिए खिड़कियां खोल सकते हैं। यदि आप खिड़की खोलकर छोड़ देते हैं तो बंदर आपके मकान मे घुस जाएंगे और वहां पर तोड़फोड़ करने लग जाएंगे । इस लिए सचेत रहें ।

‌‌‌9.घर मे खाने पीने की चीजों को छिपाकर रखें

दोस्तों यदि आप घर के अंदर खाने पीने की चीजों को छिपाकर रखते हैं तो आपके घर के अंदर आसानी से बंदर प्रवेश नहीं करेंगे । यदि आपके घर मे बच्चे हैं और वे खाने के सामान को इधर उधर रखेंगे तो बंदरों की नजर उसके उपर पड़ेगी और इसका परिणाम यह होगा कि आपके ‌‌‌घर के उपर बंदर हमला भी कर सकते हैं। और यदि एक बार बंदरों को आपके घर के अंदर कुछ मिल जाता है तो उसके बाद वे आपके घर का पीछा नहीं छोड़ेंगे और बार बार यहां पर आएंगे । तो सावधानी तो आपको ही बरतनी होगी ।

‌‌‌10.कचरा बंद डिब्बे के अंदर ही डालें

आमतौर पर बंदरों को रोकने का यह भी एक तरीका है। घर के बाहर कचरे का डिब्बा रखा होता है ,जहां पर हम सभी घर का कचरा डालते हैं। और उसके अंदर बेकार का खाने पीने का सामान भी होता है। यह चीजें बंदरों को आकर्षित कर सकती हैं। ‌‌‌घर के अंदर बचे खाने पीने के सामान को केवल बंद डिब्बे मे ही डालदें । और जो भी आपके पड़ोसी हैं उनको यह बात अच्छी तरीके से समझाएं । यदि वे डिब्बे के आस पास खाने पीने की चीजों को बिखेर देते हैं तो समस्या का समाधान  नहीं होगा । ‌‌‌लेकिन बहुत से लोग इसके उपर विचार नहीं करते हैं। जैसे घर के अंदर सब्जी लाए वह थोड़ी गल गई तो कचरे के डिब्बे के पास फेंक देते हैं और उसके बाद वहां पर बंदर एकत्रित हो जाते हैं।

‌‌‌11.बंदरों को खाना दूर जाकर खिलाना

यदि आप बंदरों को अपने घर के आस पास खाना खिलाते हैं तो यह उपाय सही नहीं है। एक तरीका यह है कि शहर से दूर जहां पर बंदर रहते हैं वहां पर जाएं और बंदरों को खाना खिलाएं । आपके गांव के अंदर यदि बंदरों ने आतंक मचा रखा है तो हर घर का सदस्य बंदरों के लिए एक या दो रोटियां दे ।

 उन सभी रोटियों को शहर से बहुत दूर बंदरों को खिलाना चाहिए । और कुछ दिन यही तरीका आपको फोलो करना है। जब बंदरों को शहर से दूर अच्छा खाना मिलने लगेगा तो वे आपके शहर या गांव मे नहीं आएंगे । ‌‌‌आमतौर पर बंदर शहर या गांव के अंदर तब आते हैं ,जब उनको अपने स्थानों पर खाना नहीं मिलता है। वैसे भी एक गांव मात्र रोजाना एक रोटी देकर उनके लिए खाने पीने की व्यवस्था कर सकता है।

‌‌‌बंदरों को भगाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। अपने शहर या गांव के मुख्य लोगों के पास जाएं और इस तरकीब के बारे मे बताएं ।

12.प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल से बचें

दोस्तों हम यह गलती भी बहुत अधिक करते हैं। प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए । आप जब भी शहर से या दुकान से कुछ लाएं तो उसको एक बैग के अंदर ही लाएं । और बैग काला होना चाहिए या उस प्रकार का होना चाहिए कि उसके अंदर क्या है ? यह देखा नहीं जा सके ।

‌‌‌बहुत से लोग गलती यह करते हैं कि प्लास्टिक का बैग काम मे लेते हैं और उसके अंदर केला वैगरह भरकर लाते हैं। और यदि बंदर उसको देखते हैं तो वे छीन कर ले जाते हैं। इस प्रकार से बंदरों का हमला कई बार इंसानों के लिए घातक सिद्व हो सकता है। इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

‌‌‌13.अपने आस पास बंदर भगाओ आंदोलन चलाएं

आप अपने पड़ोसियों को एकत्रित करें और उसके बाद उनको बंदर भगाओ अभियान के नियम और कायदों के बारे मे बताएं । उनको बताएं कि जैसे ही बंदर उनको अपने घर के आस पास दिखते तो एक छड़ी लेकर उसको वहां से भगा दे ।

 यदि आप एक पूरी कॉलोनी ऐसा करती है तो ‌‌‌जल्दी ही बंदर वहां से भागने लग जाएंगे । और उसके बाद धीरे धीरे  उनका आना ही बंद हो जाएगा । लेकिन आपको सक्रिय तौर पर प्रयास करना होगा । बंदर जैसे ही दिखे आपको उसको भगाना होगा ।

‌‌‌हो सकता है कि आपको 5 से 6 दिन कोई खास सफलता नहीं मिले लेकिन 10 दिन बाद आप देखेंगे कि आपका आइडिया काम कर रहा है।

‌‌‌14.अपने पेड़ों के फल उठाना

यदि आपके घर के अंदर या आपके घर के आस पास कोई फलों वाले पेड़ हैं जैसे केला या आम तो फिर यह बंदरों को आकर्षित करेगा । जैसे आपके पेड़ के उपर आम लगे हुए हैं तो बंदर उसे खाने के लिए आ सकते हैं। तो या तो आपको चाहिए कि उन पेड़ों को घर से दूर ही लगाएं या फिर जमीन के उपर ‌‌‌पड़े हुए आम को आपको समय समय पर उठा लेना चाहिए । और पेड़ के उपर लगे पके फलों को समय समय पर तोड़ते रहना चाहिए ।

‌‌‌15. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय बंदरों को खाना मत दो

यदि आपके घर के आस पास बंदर रहते हैं तो आपको कभी भी उनको खाना नहीं देना चाहिए । ऐसा करके आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं। क्योंकि उसके बाद वे आपके घर को छोड़कर नहीं जाएंगे ।

और यदि बाद मे आप उनको खाना देना बंद कर देते हैं तो उसके बाद वे आपके घर पर हमला कर सकते हैं। ‌‌‌यदि आप बंदरों को खाना देना ही चाहते हैं तो शहर से दूर जाकर उनको खाना दें । ऐसा करने का फायदा यह होगा कि वे आपके घर के पास या शहर मे किसी को परेशान नहीं करेंगे ।और वहीं पर रखकर खाने का इंतजार करेंगे ।

‌‌‌16.घर मे एक कुत्ता पालें

ghost ke upay

दोस्तों बंदरों को भगाने का यह भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन आपको एक डेजर कुत्ता पालना चाहिए जो दिखने मे काफी बड़ा होना चाहिए । यदि बंदर आपके घर मे घुसेंगे तो कुत्ता तेजी से उनके उपर भौगेगा । यह सबसे अच्छा विकल्प है और वे आपके घर से दूर ही रहेंगे । ‌‌‌लेकिन आपको कभी भी एक छोटे कद का कुत्ता नहीं पालना चाहिए । क्योंकि बंदर इस तरह के कुत्ते को मार सकते हैं या फिर उसे घायल भी कर सकते हैं।

‌‌‌17. ‌‌‌बंदर को भगाने के उपाय प्रशासन  को लिखना

बंदरों को भगाने का एक तरीका यह भी है कि आप कुछ लोग आपस मे मिलें और प्रशासन को इस बारे मे एक खत लिखकर बताएं कि आपके शहर मे बंदरों का आतंक मचा हुआ है। और बंदरों ने कई महिलाओं और बच्चों को घायल कर दिया है। इतना ही नहीं छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो चुका है। यदि ‌‌‌ बंदरों को रोकने के लिए जल्दी ही कार्यवाही नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा ।

वैसे तो प्रशासन काम नहीं करता है। फिर भी आप ट्राई कर सकते हैं। और वन विभाग तो बंदरों को भगाने मे बुरी तरह से असफल हुआ है। फिर भी आप ट्राई करें । यदि उससे काम नहीं बनता है तो आपको ही करना होगा क्योंकि नुकसान सरकार ‌‌‌का  नहीं आपका हो रहा है।

‌‌‌इस मामले मे कई जगह पर यह भी न्यूज आई थी की सरकार ने बंदरों को भगाने के लिए लाखों खर्च कर दिये कई जगह तो एक बंदर को भगाने के 300 रूपये तक दिये जा रहे थे लेकिन उसके बाद भी काम नहीं बना ।

‌‌‌18.घर के चारो ओर बिजली की बाड़ लगाना

दोस्तों बंदरों को भगाने का एक अच्छा तरीका यह भी है। यदि आपका घर इस प्रकार से है कि उसके चारो ओर बिजली की बाड़ लगाई जा सकती है तो इससे बेस्ट तरीका नहीं है। आप अपने घर की दीवार के उपर चारो और कुछ नंगे तारों की बाड़ को लगादें और उन तारों से 12 वोल्ट की एनर्जी ‌‌‌को कनेक्ट करदें और उसके बाद जैसे ही बंदर इस बाड़ को छूएंगे उनको बहुत ही तेज छटका लगेगा । यह काफी अच्छा विकल्प है जिसका आप प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌19.लंगूर का प्रयोग

लंगूर का प्रयोग

दोस्तों बंदरों को लंगूर की मदद से भी भगाया जा रहा है।दिल्ली के अंदर बंदरों का बहुत अच्छा आतंक है। ऐसी स्थिति मे दिल्ली के कुछ लोगों ने अपनी कॉलोनी मे लंगूर लाकर छोड़ दिया । जिसका परिणाम यह हुआ कि वहां के सारे बंदर भाग खड़े हुए । हालांकि बाद मे दिल्ली सरकार ने लंगूर ‌‌‌के प्रयोग पर प्रतिबंध लगादिया था।आप भी यह तरीका आजमा सकते हैं। इसके अलावा लंगूर की आवाज को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद तेज स्पीकर  से बजा सकते हैं। इससे बंदर आसानी से भाग जाएंगे ।

‌‌‌20.रस्ते मे बंदरों से खुद की सुरक्षा करना

दोस्तों जिन इलाकों मे बहुत अधिक बंदर होते हैं। उन इलाकों मे कई बार बंदर किसी इंसान पर भी हमला कर देते हैं। और यह एक टोली के अंदर हमला करते हैं। यदि आप अकेले हैं तो आप इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं।‌‌‌ऐसी स्थिति मे आपको एक साउंड गन अपने पास रखनी चाहिए और जब बहुत सारे बंदर आएं तो आप इसको फायर कर सकते हैं। इससे कोई बंदर मरता नहीं है लेकिन बहुत ही तेज आवाज होती है और उस आवाज को सुनने के बाद बंदर वहां से भाग जाते हैं।

‌‌‌इसके अलावा भी कुछ टिप्स हमने नीचे और उपर बता रखें हैं। आप उनको फोलो कर सकते हो । जहां पर बंदरों के आक्रमण का डर हो वहां पर बच्चों को अकेला घर से बाहर नहीं भेजना चाहिए क्योंकि बंदर बच्चों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

‌‌‌21.बंदरों को भांग खिलाएं

दोस्तों इस तरीके का प्रयोग कुछ किसान भाई प्रयोग करते हैं।इसमे होता यह है कि बंदरों को भांग की पकोड़ी बनाकर खिलाई जाती है और उसके बाद उनके पास छोटे लाठी और डंडे डाल दिये जाते हैं। जैसे ही बंदरों को नशा होता है वे एक दूसरे को ही मारने लग जाते हैं और वहां से भाग खड़े होते ‌‌‌हैं। एक किसान ने बताया कि वह गन्ने और आम की खेती करता है। और बहुत सारे बंदर होने की वजह से सारी फसल को खराब कर देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर भांग की पकड़ी बनाता हूं और खेत के बाहर लटका देता हूं । बंदर इसको खाते हैं फिर मस्त हो जाते हैं और ‌‌‌ फिर एक दूसरे के साथ ही झगड़ने लग जाते हैं।जब बंदरों को भांग का नशा उतरता है तो वे  यही समझते हैं कि इस खेत के अंदर ही कुछ गड़बड़ है और वे वापस यहां पर नहीं आते हैं।

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

कुत्ते के घर बनाने के बारे मे कुछ उपयोगी टिप्स

बकरी को हीट मे लाने के लिए 10 बेहतरीन उपाय करें

‌‌‌बंदरों के बारे मे कुछ सावधानियां.

  • बंदरों से सीधे आंख का संपर्क न बनाएं।
  • एक माँ और उसके शिशु ‌‌‌को अकेले बंदरों से भरे रस्तों को पार नहीं करना चाहिए । ।
  • Monkey बंदरों को परेशान या चिढ़ाएं नहीं। उन्हें अकेला छोड़ दो और वे तुम्हें छोड़ देंगे
  • Monkey बंदर समूह से गुजरते समय हल्के पैर रखें यानी दौड़ें नहीं।
  • Near मृत या घायल बंदर के पास न जाएं।
  • बंदरों को भोजन न दें।
  • यदि कोई बंदर आपके परिवहन से टकरा जाए (दो पहिया वाहन विशेष रूप से), वहां रुकना मत।
  • बंदर को अनदेखा करें और शांति से चलें।
  • कभी किसी बंदर को मत मारो। एक बड़ी बांस की छड़ी के साथ जमीन से टकराना रखें
  • परिसर में बड़े कुत्तों की उपस्थिति बंदरों को क्षेत्र छोड़ देगी।
  • बंदर सांप से डरते हैं। असली दिखने वाले प्लास्टिक के सांपों को छत की चोटी पर रखें याअपने घर की चारदीवारी।
  • जब बंदर समूह पास न हो तो एक घायल बंदर की मदद की जानी चाहिए।
  • · घायल बंदर को जाल से ढक दें और लोगों के लिए जानवरों के पास ले जाएं [P.F.A.] या S.P.C.A. या बीमार जानवरों की देखभाल करने वाला कोई भी संगठन।
  • यदि कोई बंदर आपको छूने की कोशिश करता है, तो धीरे से आप के बीच एक वस्तु या बोर्ड को मजबूती से रखें

‌‌‌बंदरों को भगाने का तरीका  यह सबसे बेस्ट तरीके हैं। इस लेख के अंदर हमने यह जाना कि किस तरह से आप बंदरों को अपने घरों से और खेत से बाहर भगा सकते हैं। यदि आप उपर दिये गए तरीकों को सही से फोलो करते हो तो निश्चय ही यह काम करेंगे ।‌‌‌इनमे से कई तरीके तो लोग पहले से ही यूज कर रहे हैं और उनको इस दिशा मे काफी अच्छे परिणाम मिले हैं।

You Might Also Like

Read more about the article बकरी को हीट मे लाने के लिए 10  बेहतरीन उपाय करें

कुत्ता मिट्टी क्यों खाता है ? ‌‌‌कारण और उपचार

Read more about the article तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान

तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान

Read more about the article गाय का दूध बढ़ाने के 17 उपाय cow ka doodh kaise badhaye

गाय का दूध बढ़ाने के 17 उपाय cow ka doodh kaise badhaye

Read more about the article घोड़ा कितने प्रकार के होते हैं types of horse in hindi

घोड़ा कितने प्रकार के होते हैं types of horse in hindi

Read more about the article बिल्ली भगाने के 20 उपाय billi ko ghar se bhagane ka upay

बिल्ली भगाने के 20 उपाय billi ko ghar se bhagane ka upay

Leave a reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Post author avatar

Last Updated on June 22, 2020 by arif khan

Duniahub.in

असली भूत की कहानी, real ghost stories in hindi | bhoot ki kahani, real ghost stories in hindi | bhoot ki kahani.

असली भूत की कहानी :- real ghost stories in hindi, आज मैं आपको अपने साथ बीती उस खौफनाक रात के बारे मैं बताने जा रहा हु, जब मेरा सामना एक असली भूत (bhoot ki kahani) से हुआ था और जैसी ही मैं उस रात को याद करता हु तो, आज भी मेरी रूह काँप उठती है. ऐसी रात जो कभी भी भुलाये ना भूले. ये बात उस दिन की है

असली भूत की कहानी : real ghost stories in hindi

real ghost.jpg

जब मैं अपने दोस्तों के साथ राजस्थान मैं घूमने के लिए जा रहा था. (real ghost stories in hindi) हम सब रात मैं निकले थे राजस्थान जाने के लिए, वो भी कार से. क्योकि हम लगभग आठ लोग थे और सभी एक दूसरे को बहुत ही अच्छे से जानते थे. हम सब एक ही कंपनी मैं काम करते थे. लेकिन जब वो घटना  हमारे साथ घटी, तो तब से हम आज तक कभी भी एक दूसरे से नहीं मिले.

मेरा नाम सूरज ठाकुर है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हु.   मेरे बाकि सब दोस्त भी यही के रहने वाले है. अब मैं बताता हु की हमारे साथ आखिर मैं हुआ क्या था. रात के लगभग 12.30 बजे थे जब हम कार से राजस्थान जा रहे थे तो रास्ते मैं हमे एक सुरंग से गुजरना था, तो ड्राइवर ने कहाँ की आप सब ध्यान से बैठना क्योकि मैं इस सुरंग से कुछ तेजी से कार को निकलूंगा,   क्योकि ये बहुत ही खतरनाक सुरंग है और इसमें ज्यादातर हादसे ही होते रहते है. लोगो का ऐसा मानना है की यह पर किसी भूत के कारण ऐसा होता है. मैंने कहाँ ” यार डरा  मत ऐसा कुछ भी नहीं होता है “.

एक पुराना किला

वो सुनसान रास्ता

हमने उसकी बातो पर ध्यान नहीं दिया और चल दिए सुरंग की और. सुरंग की लम्बाई लगभग 2 किलोमीटर थी. सुरंग मैं हलकी सी रौशनी थी लेकिन इतनी नहीं की दिन की तरह उजाला रहे. कार चल रही थी कुछ लगभग 1.5 मील ही चली थी की तभी कार के टायर फटने की आवाज बहुत ही तेज आयी और ड्राइवर द्वारा कार रोक दिया गया. हम सब कार से निचे उतरे तो देखा की टायर तो सरे ठीक थी तो फिर आवाज कहाँ से आयी. ड्राइवर ने कहाँ की साहब लगता है की ये उसी भूत का काम है जो की इस सुरंग मैं रहता है. हमने कहाँ चलो गाड़ी चलाओ , सुरंग मैं भूत है पागल बना रहा है हमारा.

एक दानव कुत्ते की कहानी

कब्रिस्तान मैं वो इंसान

हमारी कार फिर से चल दी अपनी मंजिल की और. कुछ दूर जाते ही फिर से आवाज आयी और इस बार सच मैं ही टायर फट गया था कार का. लेकिन वो किसी चीज़ से नहीं बल्कि पूरी तरह से ही ख़राब हो चूका था. कार मैं दूसरा टायर भी नहीं था जो की बदला जा सके. अब क्या अब तो या तो किसी का इंतज़ार करो या फिर पैदल ही निकला लो. हमने खुद जाने का निश्चिय किया और चल दिया पैदल. जब हम चल रहे थे तो हमे ऐसा लग रहा था की कोई तो है जो हमारे साथ साथ चल रहा है. किसी के साथ चलने का अहसास साफ़ साफ़ पता चल रहा था. लेकिन हम कुछ न सोचते  हुए यहां से बाहर निकलना चाहते थे.

डरावनी रात एक कहानी

सब दोस्त मेरे आगे ही चल रहे थे लेकिन कुछ दूर चलने के बाद मुझे किसी ने आवाज लगाई वो भी मेरे नाम से “सूरजजज्जज” और मैं एक दम से पीछे मुड़ा तो देखा की कोई भी नहीं था. तो फिर ये आवाज किसने लगाई, मैंने अपने सभी दोस्तों से पूछा तो सभी ने ये कहाँ की हमने तुम्हे कोई भी आवाज नहीं लगाई थी. मैं फिर चल दिय बिना कुछ सोचे समझे. फिर कुछ देर बाद कोई बोला ” सूरजजज्जजज “. उसकी आवाज मैं बहुत ही दर्द था. मानो जैसे कोई दर्द से करहा रहा हो. अब मैं रुक गया और ये देखने लगा की कोण मुझे आवाज लगा रहा है. मेरे सरे दोस्त आगे बढ़ चुके थे, बस मैं ही अकेला था वहा पर.

उस रात की खौफनाक कहानी

अनहोनी एक कहानी

मैंने देखा की की मुझे सुरंग के एक कोने मैं खड़ा सा नज़र आ रहा था. लेकिन वो कौन  था , ये साफ़ नज़र नहीं आ रहा था. तो मैं उसकी और उसे देखने के लिए चल दिया, जैसे ही मैं उसके पास पंहुचा तो मैं क्या देखता हु की , वो इंसान कोई और नहीं बल्कि वो भूत (bhoot ki kahani) था उसे देख कर मैं एक दम से डर गया. क्योकि मैं एक असली का भूत  देख लिया था. उसने मेरी और अपने हाथ ही बढ़ाये थे की तभी मैं जोर से चिल्लाया और एक दम से बेहोश हो गया. जब मुझे होश आया तो मेरे सरे दोस्त मेरे आस पास ही खड़े थे. जब भी मैं उस दिन को याद करता हु तो मैं बहुत ही डर जाता हु.

जब उस चुड़ैल ने देखा

उस रात का डर

भूत की बातो पर जल्दी से यकीन नहीं होता है क्योकि जब कोई देख नहीं पाता है तो यकीन करना बहुत मुश्किल होता है मगर जो देख लेता है वही इस बात पर यकीन कर सकता है, जैसा की मेरे साथ में हुआ था ये मेरी भूत देखने की एक सच्ची कहानी है. असली भूत की कहानी, real ghost stories in hindi, अगर आपको यह कहानी (bhoot ki kahani) पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे 

उस परछाई से डर की हिंदी कहानी :- real ghost stories in hindi

वह दोनों दोस्त रास्ता भटक चुके थे हैं उन्हें इस बारे में कोई ज्ञान नहीं था कि यह रास्ता उनके लिए कितना सही हो सकता है रात का समय हो रहा था और उन्हें अपने गांव में जल्दी पहुंचना था लेकिन यह इतना आसान नहीं था जितना उन्हें लग रहा था वह दोनों दोस्त बातें करते हुए जा रहे थे उन्हें लग रहा था कि हम जल्दी ही “ गांव” की सीमा तक पहुंच जाएंगे लेकिन यह “ जंगल का रास्ता” उन्हें आगे बढ़ने नहीं दे रहा था

कब्रिस्तान का रास्ता

वह इस जंगल में अचानक ही आकर फस गए थे वह सोच रहे थे कि यह गांव के लिए छोटा रास्ता साबित हो सकता है लेकिन उनकी यह सोच उनके लिए मुसीबत बन गई थी क्योंकि वह रास्ता नहीं खोज पा रहे थे रात के समय में “ जंगल में रास्ता” दिखाई देना आसान नहीं था उनके पास रोशनी के लिए भी कुछ ऐसा नहीं था जिससे कि वह रास्ते को समझ पाए लेकिन वह इतना समझ चुके थे कि उन्होंने यहां पर आकर बहुत बड़ी गलती की है शायद इस गलती को वह सुधारना चाहते थे

इसलिए वह कहते हैं कि हमें आज रात को यहीं पर रुकना होगा और सुबह के समय यहां से चले जाना होगा क्योंकि अगर हम रात के समय में चलते हैं तो हमें रास्ते का ज्ञान नहीं होगा और हम आगे नहीं बढ़ पाएंगे दोनों ने मिलकर यही फैसला किया और सोचने लगे कि रात को हमें यही पर रुकना होगा लेकिन एक अच्छी जगह की तलाश करना उनके लिए और भी समस्या बढ़ गई थी उन्होंने सोचा कि अगर इस जंगल में कोई जानवर हुआ तो हम पर हमला कर सकता है

भूत-प्रेत की सच्ची कहानी 

इसलिए उन्होंने एक पेड़ पर बैठ कर रहा निगरानी करने का फैसला किया वह दोनों दोस्त एक पेड़ पर चढ़कर बैठ जाते हैं और वहीं से देखते हैं कि शायद उन्हें मुसीबत का सामना ना करना पड़े लेकिन कुछ देर बाद ही उन्हें एक आवाज आती है यह आवाज किसकी हो सकती है वह इस बात को समझ नहीं पा रहे थे तभी उनकी नजर एक ऐसी “ परछाई” पड़ जाती है जिसे देखकर वह डर जाते हैं और सोचते हैं कि यह कौन है और वह “ परछाई”  पेड़ के पास आकर रुक जाती है शायद उसे ऐसा लगता है कि यहां पर कोई था

वह उसे खोजने की कोशिश करती है लेकिन वह दोनों इतने डर चुके थे कि अब वह सांस लेने में भी बड़ी सावधानी बरत रहे थे क्योंकि वह समझ गए थे कि यह कोई आदमी नहीं है बल्कि कोई “ परछाई” है जो हम पर हमला कर सकती है इसलिए हमें यही पर छुपकर रहना होगा जब तक कि यह यहां से चली ना जाए आज वह उस चीज को देख चुके थे जिसके बारे में लोगों से उन्होंने सुना था उन्हें पता चल गया था कि यह भूत से कम नहीं है अगर इसने हमें देख लिया तो हम शायद यहां से बच नहीं पाएंगे इसलिए वह दोनों छुपकर वहीं पर बैठे रहे

तालाब का भूत एक सच्ची घटना

वह “ परछाई” उस पेड़ के चारों ओर घूमकर वापस चली गई सुबह तक उनकी आंखें खुली रही उन्हें लग रहा था कि अगर हम सो गए तो किसी भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है सुबह होने के बाद वह पेड़ से उतरकर वहां से भागने में ही भलाई सोचते हैं उसके बाद वह गांव में पहुंच जाते हैं और इस घटना के बारे में बताते हैं लेकिन गांव वालों को इस बारे में कोई यकीन नहीं होता क्योंकि उन्होंने आज तक इस बारे में कुछ भी नहीं सुना था उन्हें लग रहा था कि शायद उन्हें धोखा हुआ है जिसकी वजह से उसे वह “ भूत” समझ रहे हैं

real ghost stories in hindi, जबकि वह कोई और भी हो सकता है गांव वालों ने उसकी बात पर यकीन नहीं किया था लेकिन वे इस बात को समझ गए थे कि वह बहुत ही “ डरावनी” बात है कोई गांव का व्यक्ति उनकी बातों पर विश्वास नहीं कर रहा था लेकिन वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते थे क्योंकि उन्होंने जो देखा तो उन्होंने बता दिया किसी को विश्वास हो या ना हो लेकिन वह अपनी बातों का ही चुके हैं 

रात के सफर में भूत का समाना :- Real ghost stories in hindi

real ghost stories in hindi, रात के समय में यह बस खराब हो गयी है, अभी तो हमने अधिक दुरी भी तय नहीं की थी, वह बस खराब हो गयी थी, अब आगे नहीं बढ़ सकती थी, इसलिए हम दोनों वही पर उतर गए थे, रात का समय हो रहा था यह अच्छी बात नहीं थी, but जब ध्यान से देखा तो हमे एक जंगल होता हुआ रास्ता नज़र आया था उस रस्ते को पर करके हम अपने गांव में पहुंच सकते थे, बस को अभी कुछ ही दुरी तय करनी थी, उसके बाद हम पहुंच सकते थे, but क्या जंगल के रास्ते से जाना ठीक होगा, 

दहशत की एक रात कहानी

यह विचार भी अच्छा था Because रात के समय में हमे मुसीबत हो सकती थी, इसलिए हम दोनों उस रस्ते से नहीं जा सकते थे, मैन रोड से ही आगे बढ़ने लगते है, Because यह रास्ता ठीक है, हमे कोई आगे सवारी भी मिल सकती है मन में यही विचार था आगे बढ़ते हुए जा रहे थे but मेरे दोस्त के मन में अनेक सवाल चल रहे थे यहां पर अगर कोई भूत आ गया तो क्या होगा उसकी बात सुनकर कुछ ठीक नहीं लग रहा था Because हम दो ही थे इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए हमे आगे बढ़ना है

भूत या रहस्य एक कहानी

कुछ दुरी तय करने के बाद एक बहुत पुरानी कार नज़र आती है, वह कार अब नहीं चलती है, but अब हमे लगता था की हमे सवारी मिल गयी है, हमने उसे रोकना चाहा था कुछ दुरी पर जाकर वह कार रुक जाती है, हमे लगता है की अब हम जल्दी ही पहुंच सकते है, उस कार में कौन बैठा था हमे उसका चेहरा नज़र नहीं आता है, but उससे पूछा जाता है की हमे कुछ दुरी पर उतरना है अगर आप हमारी मदद कर सकते है, तो बहुत अच्छा होगा,

गोविन्द की भूतिया कहानी

वह कुछ नहीं बोला था, but उसने दरवाजा खोल दिया था हम पीछे की सीट पर बैठ जाते है कार चलने लगती है, हम दोनों के मन में बहुत से सवाल थे, यह बात नहीं कर रहा है, कुछ समझ नहीं आ रहा है, हमने उससे बहुत से सवाल भी किये थे, but कुछ समय बाद ही कार रुक जाती है, अब वह कार में नहीं था ऐसा लग रहा था की कार में कोई भी नहीं है, यह कैसे हो सकता है, यहां पर तो कोई भी नहीं है, हम दोनों कार से बाहर आ गए थे, वह कहा चला गया है,

real ghost stories in hindi | bhoot ki kahani

यह देखकर तो बहुत डर लग रहा था Because वह गायब था कुछ समय बाद ही वह कार भी गायब थी उस जगह पर रुकना ठीक नहीं था, उस दिन पता चल गया था की भूत कही पर भी आ सकता है, यह बात हमे आज भी याद है, इसलिए रात का सफर करना हमे पसंद नहीं है,

Read More Ghost Story :- 

जब हुआ रूह से सामना

क्या भूत होते है

परिवार का भूत

कोहरे की रात

किले का रहस्य

कमरे में कौन था

पेड़ का भूत एक कहानी

हवेली का प्रेत

कमरा नंबर 201 की कहानी

कमरा नंबर 303

एक भटकती आत्मा

काला जादू की सच्ची कहानी

केंटीन का भूत कहानी

मेरी अपनी कहानी

खेत मैं प्रेत से सामना

लड़की का प्रेत एक कहानी

मैंने देखी जब एक छाया

चलती गुड़िया

पत्नी की आत्मा एक कहानी 

गली नंबर 18 की कहानी

आत्मा की कहानी

Leave a Reply Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

  • Photogallery
  • photogallery
  • Know How To Ghost Bust At Home

ऊपरी शक्तियों से हों परेशान तो घर में जरूर रखें ये, तंत्रशास्‍त्र में है उल्‍लेख इनसे भूतों को भी लगता है डर

इन उपायों से दूर हो जाती हैं सारी द‍िक्‍कतें

इन उपायों से दूर हो जाती हैं सारी द‍िक्‍कतें

आपने कभी न कभी कुछ लोगों को ये कहते हुए जरूर सुना होगा क‍ि उनके ऊपर या उनके क‍िसी करीबी पर ऊपरी शक्तियों का साया है। इसी के चलते उनके घर में न ही तरक्‍की हो रही है और न ही पर‍िवार के लोग सेहतमंद हैं। बल्कि आए द‍िन गंभीर बीमारी की समस्‍या झेलनी पड़ती है। तो अगर आपके साथ या फ‍िर आपके जानने वालों के साथ ऐसी कोई प्रॉब्‍लम हो तो यहां बताए उपाय आपके काम आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं तंत्र शास्त्र के इन उपायों को….

इससे डरती हैं ऊपरी शक्तियां

इससे डरती हैं ऊपरी शक्तियां

भूत-प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां नमक से डरती हैं। मान्‍यता है कि नमक नकारात्मक शक्तियों को आपके घर से निकालकर सकारात्मकता वातावरण का निर्माण करता है। इसलिए घर के प्रत्येक कोने में साबुत नमक किसी कागज अथवा कपड़े में लपेटकर रख दें। लेक‍िन ध्‍यान रखें क‍ि इसे प्रत्येक सप्ताह बदलते रहें। ऐसा करने से घर में कभी भी ऊपरी शक्तियों का वास नहीं होता।.

इसे ताबीज के रूप में धारण करें

इसे ताबीज के रूप में धारण करें

तंत्रशास्‍त्र के अनुसार जिन लोगों पर नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं ऐसे लोगों को प्रतिदिन लौंग, रक्त-चंदन, धूप, लोहबान, गौरोचन, केसर, बंसलोचन, समुद्र-सोख, अरबा चावल, कस्तूरी, नागकेसर, जई, भालू के बाल व सुई को भोजपत्र के साथ अपने शरीर व लग्न के अनुकूल धातु के ताबीज में भरकर गले में धारण करना चाहिए। लेकिन ध्‍यान रखें यह उपाय केवल मंगलवार या शनिवार को ही करना चाहिए। भाग्‍य न दे रहा हो साथ तो ग्रहों को कंट्रोल करने के ल‍िए करें ये उपाय.

घर की इस जगह का रखें खास ख्‍याल

घर की इस जगह का रखें खास ख्‍याल

भूत-प्रेत घर में ऐसी जगह ढूढंते हैं जहां वे आराम से फल-फूल सकें। घर का बाथरूम भी ऐसा ही स्थान माना जाता है। बाथरूम में अंधेरा और गंदगी होने के कारण नकारात्‍मक शक्तियां इसमें अपना बसेरा बना लेती हैं। इसल‍िए बाथरूम में किसी कांच के जार अथवा कटोरी में समुद्री नमक भरकर रख देने से बुरी आत्माओं का वास आपके बाथरूम से खत्म हो जाता है। लेकिन इस समुद्री नमक को प्रत्‍येक सप्‍ताह बदलते रहें। राहु नहीं होता हमेशा अशुभ, ऐसे लोगों को बना देता है धनवान और सुखी.

इसे कहते हैं जनम-जनम का प्यार, जीवनसाथी को पाने के लिए फिर से लिया जन्म

Speaking Tree

  • Hindi Speaking Tree
  • "ghost light" finds a place for herself in the dark of night

रात के अंधेरे में अपने लिए जगह तलाशती है "घोस्ट लाइट"

तमन्ना जटवानी

भारत के शहर

ghost ke upay

खूबसूरत कच्छ

ghost ke upay

दक्षिण अमेरिका

ghost ke upay

उत्तर अमेरिका

ghost ke upay

ऑस्ट्रेलिया

ghost ke upay

अचानक ही गायब

ghost ke upay

लेखक के बारे में

avatarImage

लेखक तमन्ना जटवानी

तमन्ना जटवानी पिछले 12 वर्षों से सक्रिय लेखन से जुड़ी हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत ऑल इण्डिया रेडियो में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में की थी और बहुत ही जल्द उन्होंने डिजिटल मीडिया में काम करना आरंभ कर दिया। कॅरियर के शुरुआती समय में उन्होंने राजनीति, समाज, लाइफस्टाइल के साथ ज्वलंत मुद्दों पर काफी तार्किक और बेहतरीन लेख लिखे। लेखन के अलावा उन्हें नए-नए विषयों को समझने और उन पर रिसर्च करने में भी गहरी रुचि है।जहां तक हॉबीज की बात है तो तमन्ना घूमने-फिरने और मौज-मस्ती करने की शौकीन हैं, उन्हें फैमिली के साथ आउटिंग करना बहुत पसंद है। इसके अलावा म्यूजिक और रीडिंग का भी उन्हें क्रेज है। स्पीकिंग ट्री के साथ वे पिछले 9 वर्षों से जुड़ी हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आकर उन्होंने लेखन की नई शैली विकसित की है। फिलहाल वे आध्यात्मिक विषयों पर लिख रही हैं।

शेयर करें |

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

bure sapno ko rokne ka upay, bure sapne na aane ke upay, gande sapne na aane ke upay, सपने ज्यादा आना

एक ही रात में गंदे बुरे सपने रोकने के 10 उपाय : प्राचीन तरीके

सपने ज्यादा आना की समस्या कई लोगों में होती है इसके अलावा कई लोगों को डरावने, भयानक, गंदे, बुरे स्वप्न दिखाई देते है. जो की बहुत ही अशुभ लक्षण होते है, इसके लिए हम यहां पर सबसे तेज असरकारी बुरे सपनो को रोकने यानि बुरे सपने न आने के उपाय के बारे में बताएंगे. आप इस पोस्ट को पुरे ध्यान से आखिरी तक पड़ें. हमने ज्यादा स्वप्न आना और उन्हें रोकने के तरीके व ऐसे में आपको क्या करना चाहिए आदि सारी जानकारी प्रस्तुत की है.

कई लोगों को सपनो में प्रेत आत्माये, मुर्दा लाश आदि भी दीखते है जिन्हे देख कर वह परेशान हो जाते है और सोचते है की आखिर बुरे सपनो से कैसे छुटकारा पाए . तो अब आप निश्चिन्त हो जाइये आप बिलकुल सही जगह पर आये है.

इन उपायों को करने पर चंद दिनों में आपको लाभ नजर आने लगेगा, कइयों को तो सिर्फ एक दिन में ही राहत मिल जाती है.

bure sapno ko rokne ka upay, bure sapne na aane ke upay, gande sapne na aane ke upay, सपने ज्यादा आना

Table of Contents

Gande bure sapne na aane ke upay in Hindi

ज्यादा सपने आना और गंदे बुरे सपने न आने के उपाय.

बुरे सपने नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ जाने से आते है, हमने देखा है कई लोगों को बहुत ज्यादा बार बार सपने आते है, ऐसे बार बार बुरे सपने आना, डरावने सपने आना ठीक नहीं होता यह अशुभ लक्षण होते है.

इसलिए यह जरुरी है की आप जल्द ही नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए कुछ ज्योतिष के उपाय करे ताकि आप फिर चैन की नींद सो सके.

यहां बताये जा रहे गंदे सपने दूर करने के उपाय सभी तरह के गंदे बुरे डरावने सपनो को ख़त्म करते है.

इनका प्रयोग बच्चे और स्त्री पुरुष सभी पर कर सकते है. तो आइये अब शुरू करते है gande bure sapno ko rokne ka upay jinse swapna na aane paye .

ghost ke upay

बुरे गंदे सपनो का मंत्र बताये

सबसे पहले हम आपको एक मंत्र बताते है. रात को सोने से पहले अपने हाथ पैर और मुंह धो लें बिस्तर साफ़ कर लें और फिर सोने से पहले तीन बार इस मंत्र को पड़ें

“शिव की कूंची बजर का ताला ईदेहि का बजरंग रखवाला शिव गोरख, शिवगोरख शिव गोरख”

इसके बाद उलटे पैर के घुटने यानी की लेफ्ट साइड के पैर के घुटने पर तीन बार हाथ मारकर सो जाए. इस उपाय को करने से भयानक सपने , डरावने सपने, बुरे सपने, गंदे सपने आदि यह सभी आना बंद हो जाते है.

देखिये बुरे, गंदे, डरावने सपने आना संकेत करते है की आपके अंदर नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा है. तो अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने के लिए आप रोजाना हनुमान चालीसा पड़ें, एक माला महाकाल के मृत्युंजय मंत्र की करे या एक माला गायत्री मंत्र की करे.

इन तीनो को आप नहीं कर पाए तो किसी एक को चुने और रोजाना करे. यह तीनो ऐसे तरीके है जो सपनो के साथ साथ आपके जीवन में मौजूद बुरी चीजों का नाश भी करेंगे, यह बहुत ही प्रभावशाली है विज्ञानं भी इन मंत्रो को मानता है की यह कितने प्रभावकारी है.

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह भी जरूर पड़ें कौन से सपने ✔️शुभ ✖️अशुभ होते है सांप के ये 4 सपने जिसे आये उसे धनवान और कंगाल बना देते है इन 25 चीजों को सपने में देखने पर कई बीमारियां होने लगती है

क्या आप जानते है कुछ लोगों को ज्यादा सपने क्यों आते है ? यह ज्यादा सोच विचार करने से, तनाव में रहने से, तबियत खराब होने से, फिल्मे ज्यादा देखने से आदि से आते है.

ज्यादा सपने आने से नींद हलकी हो जाती है जिससे व्यक्ति को नींद निकालने के बाद भी आलस्य और थकान महसूस होती है. इसलिए ज्यादा सपने आने से रोकने के उपाय में ध्यान लगाना सीखे, मैडिटेशन करे.

इसके अलावा इस पोस्ट के आखिर में हमने कुछ उपाय दिए है उनको सोने से पहले करे तो आपको बहुत लाभ होगा.

ghost ke upay

कौए का पंख से सपने ज्यादा आने का टोटका

अब जो उपाय हम बता रहे है यह बहुत ही तेज है, इसके लिए आपको कौए के गले के सफ़ेद पंख चाहिए होंगे, आप किसी भी जानवर या पक्षी पकड़ने वाले व्यक्ति से कहकर कौए को पकड़वा सकते है.

कौए को पकड़ने पर उसके गले में से एक सफ़ेद पंख निकाल लें और फिर कौए को आकाश में छोड़ दें.

कौए का पंख मिलने पर आप उसे ताम्बे के ताबीज में डालकर, पिले धागे से गुंथवाकर भुजा पर बांध दें, यानी हाथ के ऊपरी हिस्से पर इसे बांध दें.

इस ताबीज को पुरुष की दाहिनी भुजा यानी सीधे हाथ पर और स्त्री की बाई भुजा यानी लेफ्ट हैंड में पर बांधे. इस प्रयोग से आपको बुरे सपने आना बिलकुल ही बंद हो जायेंगे.

डरावने भयानक सपने आने पर दुर्गा पाठ

ghost ke upay

अगर आपको सपनो में आत्माये, कंकाल, हड्डियां, भुत दिखाई देते है तो यह बहुत ही अशुभ लक्षण होता है. इसके लिए आप पंडित से मिले और घर में दुर्घापाठ करवाए.

ऐसे सपनो को हमेशा के लिए दूर करने के लिए और घर में सकारात्मक शक्ति बनाये रखने के लिए आप 51 दुर्गापाठ जरूर करवाए ऐसी अवस्था में यह बहुत जरुरी होता है.

  • अब हम आपको एक यन्त्र के बारे में बताते है.

नींद में सपने न आने का यन्त्र

ghost ke upay

ऊपर बताये गए इस यन्त्र को भोजपत्र पर लिखकर सिर के निचे रख कर सोये तो कैसे भी बुरे सपने आते हो सभी तरह के गंदे डरावने सपने आना बंद हो जायेंगे. यह बहुत ही आसान और छोटा सा प्रयोग है.

भोज पत्र आपको धार्मिक भंडार यानी धार्मिक वस्तुओ की दुकान पर मिल जायेगा यह आपको स्टेशनरी पर भी मिल सकता है. बस आपको इस भोज पत्र पर ऊपर बताये गए इस यन्त्र को लिखना है और फिर प्रयोग करना है.

यह भी जरूर पड़ें 25 सपने होते है राज्य से पद, सरकारी नौकरी मिलने के संकेत 71 सपने जिनको देखने पर अपार धन की प्राप्ति होती है

हनुमान जी का उपाय

मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल सिंदूर चढ़ाये, लाल सिंदूर पांच लाल सूखे मिर्च पर लगाकर, पांच लोहे की कील पर लगाए और फिर साबुत उड़द में भी लगा लें. अब एक लाल कपड़ा लें और उसमे यह सभी चीजे रख दें और लाल कपडे को बांध दें यानी उसकी पोटली बना ले.

ghost ke upay

अब इसे रोजाना साथ दिनों तक रात को सोते समय सिर के निचे रख कर सोये फिर सात दिनों के बाद इसे पानी में बहा दें या हनुमान जी के मंदिर के पास अगर पीपल का पेड़ हो तो उस पेड़ के पास इस पोटली को रख आये.

इस प्रयोग से भयानक सपने आना, बहुत प्रेत दिखना आदि सभी बंद हो जायेंगे, बुरे सपने नहीं आएंगे.

सपने ज्यादा आना

सपनो पर विजय, अगर किसी को बार बार ज्यादा सपने आना जैसी समस्या के वजह से नींद ठीक से नहीं आती हो तो आप बताये जा रहे मंत्र को रात में सोने से पहले पांच बार जप करके सो जाए तो नींद भी अच्छी आएगी और बुरे सपने भी नहीं आएंगे.

मंत्र है : “या देवी सर्वभूतेषु निद्रारूपेण संस्थिता । नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।”

यह बुरे सपने न आने का मंत्र बहुत फायदेमंद है, आप एकाग्रता और शुद्ध मन से इस प्रयोग को करे

इसके अलावा बुरे और डरावने सपनो से बचने के लिए आप इस दूसरे मंत्र का उच्चारण भी कर सकते है. इसके लिए रात को सोने से पहले हाथ पैर धोकर पूर्व दिशा की तरह मुंह करके इस मंत्र

“वाराणस्यां दक्षिणे तु कुक्कुटो नाम वै द्विज: । तस्य स्मरणमात्रेण दु:स्वप्न सुखदो भवेत् ।।” का 21 बार उच्चारण करे और फिर सो जाए.

इस छोटे से प्रयोग से भी आपको बहुत फायदा होगा अच्छी नींद आएगी, किसी भी तरह के बुरे सपने नहीं आएंगे.

नींद में सपने  नहीं आने के उपाय

  • बुरे सपनो से बचने के लिए आप एक काला धागा लीजिये और उसे अपने पैरों की तर्जनी ऊँगली यानी पैर के अंगूठे के पास की उंगली पर बांध दीजिये, यह आपको दोनों पैर की तर्जनी ऊँगली पर बांधना है, इससे बुरे सपने आने बंद हो जायेंगे.

ghost ke upay

बुरे सपने न आने के उपाय में आप यह भी कर सकते है. रात को सोने से पहले अपने सिर के निचे एक शुद्ध कपूर रख लें और फिर सुबह उस कपूर से हनुमान जी की आरती करे, 4 बार आरती उतरे तो इसे उपाय से भी सपने में डर लगना, बुरे सपने आना बंद हो जायेंगे.

ghost ke upay

एक और छोटा सा प्रयोग बताते है, जो की बहुत प्रभावशाली है कई लोगों को इससे लाभ मिला है.

रोजाना रात को सोने से पहले अपने सिर के निचे यानी तकिये के निचे धार वाली कैंची या चाकू रख कर सोये तो ऐसा करने से गंदे बुरे सपनो से छुटकारा मिलता है. यह बहुत ही आसान और असरकारी गंदे सपनो को रोकने का उपाय है, जरूर अपनाये.

मंत्र यन्त्र और टोटके

ghost ke upay

इसके अलावा अगर आपको ज्यादा ही सपने आते है, आपको डर ज्यादा लगता है तो रोजाना सुबह हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू करे, इसके अलावा रात को सोने से पहले भी हनुमान चालीसा पड़ें तो आपको बहुत लाभ होगा डरावने सपने दूर होंगे अच्छी नींद आएगी.

ghost ke upay

इसके अलावा डरावने और भुत प्रेतों के सपनो से बचने के लिए कमरे में तिल के तेल का दीपक जलाकर रखे. तो आपको ऐसे सपने नहीं आएंगे.

यह भी जरूर पड़ें 301+ सभी तरह के सपनो का मतलब 5 मंत्र प्रयोग जिससे सपने में हर समस्या का समाधान पा सकते है

बुरे गंदे सपने आये तो क्या करे

अब हम आपको बताते है बुरे सपने आये तो क्या करना चाहिए यानी रोजाना किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे अच्छी नींद आये और बुरे सपने न आये.

  • सोते वक्त अपने सीने पर हाथ न रखे, सीने पर हाथ रखने से ज्यादा सपने आते है.
  • रोजाना सोने से पहले हाथ पैर और मुंह धोकर सोये.
  • याद रखे कभी भी अपने बिस्तर पर बैठकर भोजन न करे.
  • महिलाये खुले बाल रख कर न सोये.
  • अपने बिस्तर को साफ़ करके सोये.

तो यह थे बुरे, गंदे सपने न आने के उपाय, bure sapne na aane ke upay gande swapna na aane ke jyotishi tarike आप यहाँ बताये गई सभी बातों को ध्यान में रखे, और हमने जो बताया है की क्या करे क्या करना चाहिए और क्या नहीं उस पर भी ध्यान दें. ज्यादा सपने आने वाले व्यक्ति हनुमान चालीसा, गायत्री मंत्र का प्रयोग अवश्य करे. इन सभी तरीको से कई लोगों को लाभ हुआ है आप भी लाभ ले सकते है.

Related posts:

  • बुरे सपनो के प्रभाव से बचने के लिए यह 3 उपाय जरूर करे
  • 5 मंत्र प्रयोग जिससे सपने में हर समस्या का समाधान पा सकते है
  • सपने आने के कारण आखिर हमे सपने क्यों दिखाई देते है
  • क्या आप कभी विदेश जायेंगे, सपने जो संकेत है “विदेश यात्रा” के
  • सपने में रंग देखना का मतलब क्या होता है ? अशुभ और अशुभ फल
  • 100 मृत्यु के संकेत देने वाले सपने : यह दिखने पर होती है मौत
  • इन 25 चीजों को सपने में देखने पर कई बीमारियां होने लगती है
  • रोगनाशक सपने, इनके दिखने पर होता है हर बीमारी का नाश
  • सपने में रत्न देखने का सही मतलब : 15 रत्नो के स्वप्न फल
  • सपने में ताश देखना का सही मतलब : खेलना और पत्ते का अर्थ

24 Comments

Visitor Rating: 5 Stars

Sapne me hamesha kisi na kisi ka maut aur mare hue aadmi ko zinda dikhai deta

M bahut bura sapna dikhata hu baba hemesa chudel ko sex karne ka

Baba mujhe sapno se chutkara pane ka upay bato m ne bahut hi ojha our sastri se dikhaa hai lekin kuch nahi huwa ab app hi mujhe bachaenge baba

Visitor Rating: 3 Stars

Visitor Rating: 2 Stars

Baba mujhe bahut sapne ate hai 5 min bhi sota hoon to sapne ane lag jate hai puri raat sapne ate hai gande sapne nahi ate par puri raat sapne ate hai bahut bar to sar main dard bhi ho jata jai jab uthta hoon to thakavat se ho jati hai plz mujhe kiya karna chahiye

Visitor Rating: 1 Stars

जो भी बुरे सपनों से परेशान है मैं अपने घर में हो रही कलह से परेशान है वह एक बार बाबा जी से मिल ले हर चीज का अचूक उपाय का समाधान मिलेगा name shri mkr mb 9587120460 Address Rajasthan Sikar

Visitor Rating: 4 Stars

me aapka bahut bahut aabhari hu guru ji aapke dwara mujhe bahut madad mili hai, is site nepalguru.in par aakar meri kai samsya hal hui hai iske liye aapka bahut hi dhanywad. aapke btaye swapna phal sahi sabit hote hai.

Jude rahiye

Baba ji mujhe gande sapne bhoot pret chudelo k sath sapne me galat veohar karna hota h..upay bataye..Baar 2 mere peechhe Dushman Lage h

Upay btaye hai aap inko karo, agar aapko aaram nahi mile to aap wapas isi post par comment karna me apako aur dusre upay bhi btaunga lekin pahle aap yah to kariye.

[email protected]

Agar kisi k body pe bhoot ka kabza hota hai to use kaise chutkara paya Jay Pooja path but karwaya abhi tak koi saflta hath nahi lagi agar koi satik upay bataye 7408308484

Guru ji muje bhot bure sapne aate h subha k tym khaas kr or ase aate h jse koi vass m Krna chah rha ho kya kru mai upay btaye kripya

Sir muje raat ko rojana bahuat gande sapne ate hai..mene jyada tar sare upaye aajmaliye lekin koi labh nhi hua abhi tk. Kripya krke aap hi koi or smadan bataiye

Leave a Comment Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ghost ke upay

We conduct monthly Giveaways.

SignUp here & Get a Chance to win NepalGuru's Gift

We will email you soon. Stay Tuned.

  • Pop culture
  • Writing tips
  • Daily Crossword
  • Word Puzzle
  • Word Finder
  • Word of the Day
  • Synonym of the Day
  • Word of the Year
  • Language stories
  • All featured
  • Gender and sexuality
  • All pop culture
  • Grammar Coach ™
  • Writing hub
  • Grammar essentials
  • Commonly confused
  • All writing tips

the soul of a dead person, a disembodied spirit imagined, usually as a vague, shadowy or evanescent form, as wandering among or haunting living persons.

a mere shadow or semblance; a trace: He's a ghost of his former self.

a remote possibility: He hasn't a ghost of a chance.

( sometimes initial capital letter ) a spiritual being.

the principle of life; soul ; spirit .

Informal . ghostwriter .

a secondary image, especially one appearing on a television screen as a white shadow, caused by poor or double reception or by a defect in the receiver.

Also called ghost im·age [ gohst -im-ij] /ˈgoʊst ˌɪm ɪdʒ/ . Photography . a faint secondary or out-of-focus image in a photographic print or negative resulting from reflections within the camera lens.

an oral word game in which each player in rotation adds a letter to those supplied by preceding players, the object being to avoid ending a word.

Optics . a series of false spectral lines produced by a diffraction grating with unevenly spaced lines.

Metalworking . a streak appearing on a freshly machined piece of steel containing impurities.

a red blood cell having no hemoglobin.

a fictitious employee, business, etc., fabricated especially for the purpose of manipulating funds or avoiding taxes: Investigation showed a payroll full of ghosts.

to ghostwrite (a book, speech, etc.).

Engraving . to lighten the background of (a photograph) before engraving.

to suddenly end all contact with (a person) without explanation, especially in a romantic relationship: The guy I’ve been dating ghosted me.

to leave (a social event or gathering) suddenly without saying goodbye: My friend ghosted my birthday party.

Digital Technology . to remove (comments, threads, or other digital content) from a website or online forum without informing the poster, keeping them hidden from the public but still visible to the poster.

to ghostwrite.

to go about or move like a ghost.

(of a sailing vessel) to move when there is no perceptible wind.

to pay people for work not performed, especially as a way of manipulating funds.

to suddenly end all contact with a person without explanation, especially in a romantic relationship: They dated for a month and then she ghosted.

to leave a social event or gathering suddenly without saying goodbye: I'm getting tired so I think I might just ghost.

Digital Technology . to remove comments, threads, or other digital content from a website or online forum without informing the poster, keeping them hidden from the public but still visible to the poster.

fabricated for purposes of deception or fraud: We were making contributions to a ghost company.

Idioms about ghost

give up the ghost ,

to cease to function or exist.

Origin of ghost

Synonym study for ghost, other words for ghost, other words from ghost.

  • ghost·i·ly, adverb
  • ghost·like, adjective
  • de·ghost, verb (used with object)
  • un·ghost·like, adjective

Words Nearby ghost

  • Ghiordes knot
  • Ghirlandaio
  • ghost dance
  • ghost fishing

Dictionary.com Unabridged Based on the Random House Unabridged Dictionary, © Random House, Inc. 2023

How to use ghost in a sentence

The expansion of ghost kitchens was well underway before the pandemic.

The spread of third-party delivery apps and ghost kitchens means that many customers largely interact with restaurants through apps, not the restaurants directly.

New “ ghost kitchens,” or delivery-only restaurants capitalizing on the rise of Grubhub and UberEats, popped up, many specializing in wings.

Last year police in New York state arrested an Army drone operator and alleged Boogaloo Boi on charges that he owned an illegal ghost gun.

Group Nine has been thinking about expanding further in this direction by leveraging the ghost kitchen it launched through Thrillist back in December.

The well, ghost or no ghost , is certainly a piece of history with a bold presence.

Now, she says, her coworkers are actively pranking each other and blaming it on the ghost .

First, the ghost of his departed partner, Jacob Marley, comes calling, his face emerging from the doorknob.

As Monday turned to Tuesday morning, five hostages had escaped and the Central Business District had turned into a ghost town.

The ghost writer in question is assumed to be one Siobhan Curham—an established author of both YA and adult fiction.

T least, thet's all I think 't wuz; though thar wuz those thet said 't wuz Claiborne's ghost .

Meanwhile Fleurette had her nourishing food, and grew more like the ghost of a lily every day.

Our poor planet will be but a silent ghost whirling on its dark path in the starlight.

For a moment there was no consciousness in their gaze; then a whimsical ghost of a smile crept about his mouth.

Now it will be as well here to inquire what good has ever resulted from this belief in what is commonly understood to be a ghost ?

British Dictionary definitions for ghost

/ ( ɡəʊst ) /

the disembodied spirit of a dead person, supposed to haunt the living as a pale or shadowy vision; phantom : Related adjective: spectral

a haunting memory : the ghost of his former life rose up before him

a faint trace or possibility of something; glimmer : a ghost of a smile

the spirit; soul (archaic, except in the phrase the Holy Ghost )

a faint secondary image produced by an optical system

a similar image on a television screen, formed by reflection of the transmitting waves or by a defect in the receiver

See ghost word

Also called: ghost edition an entry recorded in a bibliography of which no actual proof exists

Another name for ghostwriter : See ghostwrite

(modifier) falsely recorded as doing a particular job or fulfilling a particular function in order that some benefit, esp money, may be obtained : a ghost worker

  • give up the ghost

(of a machine) to stop working

See ghostwrite

(tr) to haunt

(intr) to move effortlessly and smoothly, esp unnoticed : he ghosted into the penalty area

Derived forms of ghost

  • ghostlike , adjective

Collins English Dictionary - Complete & Unabridged 2012 Digital Edition © William Collins Sons & Co. Ltd. 1979, 1986 © HarperCollins Publishers 1998, 2000, 2003, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012

Other Idioms and Phrases with ghost

In addition to the idiom beginning with ghost

  • Chinaman's (ghost of a) chance

The American Heritage® Idioms Dictionary Copyright © 2002, 2001, 1995 by Houghton Mifflin Harcourt Publishing Company. Published by Houghton Mifflin Harcourt Publishing Company.

IMAGES

  1. Tone Totke: ऐसे लोगों को ही दिखते हैं भूत-प्रेत, आप भी न करें ये काम

    ghost ke upay

  2. Qurbani ke ghost ke kitne hisse kre।। क़ुर्बानी के गोश्त के कितने

    ghost ke upay

  3. Crorepati Banne Ka Best Upay ghost

    ghost ke upay

  4. बुध प्रदोष के उपाय

    ghost ke upay

  5. guruvar-ke-upay-do-these-remedy-on-thursday-for-become-prosperous-27.01

    ghost ke upay

  6. Full details about ghost//kya ghost sach mein hote hai

    ghost ke upay

VIDEO

  1. Rachael Dadd

  2. शैतानी घड़ीं और पवित्र गंगाजल 👹 ||Ghost Video #shorts #bhoot #ghost #youtubeshorts

  3. 26 September 2023

  4. kehte hain log ghost ke sath 👻 #shorts

  5. Sepetuka.!!!!! #ghostclub #dancehall #music

  6. Big Brother 《♤》

COMMENTS

  1. Ghost

    हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं। चरक संहिता में प्रेत बाधा से पीड़ित रोगी के लक्षण और निदान के उपाय विस्तार से मिलते हैं। | Ghost, phantom ...

  2. Ghost

    प्रेतबाधा से मुक्ति के 10 सरल उपाय हिन्दू धर्म में भूतों से बचने के अनेक उपाय बताए गए हैं। चरक संहिता में प्रेत बाधा से पीड़ित रोगी के लक्षण और निदान के उपाय विस्तार से मिलते हैं।

  3. भूत प्रेत से परेशान लोगो के लिए अचूक उपाय || Negative Energy || Ghost

    भूत प्रेत से परेशान लोगो के लिए अचूक उपाय || Negative Energy || Ghost || #dnthakurji #upay || Shri Devkinandan Thakur Ji ...

  4. भूत भगाने का मंत्र हिंदी में

    Bhoot Bhagane ke Upay बताने से पहले ये जानना ज़रूरी है कि भूत प्रेत क्या होते हैं तथा क्यों परेशान करते हैं। ... ३- Hanuman Mantra to Remove Ghost हनुमान मंत्र ...

  5. कैसे जानें कि घर में भूत है?

    New Dharma. Photos. Videos. घर में यदि किसी भी प्रकार की उठापठक चल रही है तो दो तरह की चीजें हो सकती हैं। पहला यह कि कोई भूत-प्रेत हो या दूसरा यह कि अन्य ...

  6. ऐसे संकेत होते हैं पितृ दोष की निशानी, जानें किन उपायों से कर सकते हैं

    DNA TV Show: बम-मिसाइलों से Ghost City बनी गाजा पट्टी, क्या सच में सिर्फ हमास ठिकाने हैं इजरायल का निशाना ... (Pitra Dosh Ke Upay) - घर में सुबह और शाम को पूजा के समय ...

  7. बुरी शक्ति क्या होती है? buri shakti se bachne ke upay

    बुरी शक्ति क्या होती है? buri shakti se bachne ke upay | buri shakti ko kaise pahchane | HORROR STORY | By Mr NighTVisioneR Video Highlightsburi shakti se ...

  8. How to say ghost in Hindi

    How to say ghost in Hindi. ghost. What's the Hindi word for ghost? Here's a list of translations. Hindi Translation. भूत. Bhūta. More Hindi words for ghost. भूत noun.

  9. Ghost meaning in Hindi

    Definition of Ghost. a mental representation of some haunting experience; "he looked like he had seen a ghost "; "it aroused specters from his past". a writer who gives the credit of authorship to someone else. the visible disembodied soul of a dead person. Sentence usage for ghost will be shown here.

  10. भूत प्रेत से छुटकारा कैसे पाएं ?

    Bhoot pret se chutkara pane ke liye kya kare? bhoot pret nivaran mantra in hindi भूत-प्रेत बाधा से उपचार भूत भगाने का मंत्र हिंदी में? ... How to know that there is a ghost in the house? ... Mangalwar ko karz mukti ke upay; 300+ पटना की ...

  11. Mangalwar Ke Upay: बगरंगबली के ये 5 महाउपाय, बनाएंगे सारे बिगड़े काम

    Mangalwar Ke Upay: हनुमान बाबा की कृपा पाने के लिए मंगलवार को कुछ खास उपाय करने से लाभ मिल सकता है. अगर आपके दुश्मन आपके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, कर्जा उतारने का नाम ...

  12. ghost meaning in Hindi

    ghost noun. a mental representation of some haunting experience. कुछ कठिन अनुभव का मानसिक चित्रण. Synonyms. shade, specter, spectre, spook, wraith. छलावा, छाया, भूत-प्रेत, भूत. Examples. "he looked like he had seen a ghost". "it aroused specters from his ...

  13. Hanuman Chalisa Upay to Remove Ghosts and Evil Entities

    Hanuman Chalisa Upay to Remove Ghosts and Evil Entities. By Neel N October 09, 2020. In this post, I have written about a very simple, but most effective Hanuman Chalisa Upay or Paranormal Remedy to exorcise all kinds of negative energies, like ghosts, spirits, evil-eye, voodoo black magic spells, and even fear from unknown and invisible ...

  14. बंदरों को भगाने के 20 मस्त और उपयोगी तरीके

    2. bandar ko bhagane ke upay bear dress का यूज करना दोस्तों आप बंदरों को भगाने के लिए यह तरीका भी आजमा सकते हैं।यह एक आजमाया हुआ तरीका है। इसके अंदर आपको एक भालू की ड्रेस की ...

  15. Real ghost stories in hindi- असली भूत की कहानी

    असली भूत की कहानी :- real ghost stories in hindi, आज मैं आपको अपने साथ बीती उस खौफनाक रात के बारे मैं बताने जा रहा हु, जब मेरा सामना एक असली भूत से हुआ था

  16. Nasha chudane ke upay !! #Nasha #astrology #Remedy #miracle

    Nasha chudane ke upay !! #Nasha #astrology #remedy #astrology #miracle_of_quran

  17. Hanuman chalisa Kare chamatkari upay dhan prapti ke liye # ...

    Hanuman chalisa Kare chamatkari upay dhan prapti ke liye #shorts #youtubeshorts

  18. know how to ghost bust at home

    भूत-प्रेत घर में ऐसी जगह ढूढंते हैं जहां वे आराम से फल-फूल सकें। घर का बाथरूम भी ऐसा ही स्थान माना जाता है। बाथरूम में अंधेरा और गंदगी ...

  19. Moksh Prapti ke Upay, मोक्ष प्राप्ति के उपाय

    Moksh Prapti ke Upay, मोक्ष प्राप्ति के उपाय - धर्म शास्त्रों की मानें तो मनुष्य जीवन का एकमात्र उद्देश्य होना चाहिए "मोक्ष" की प्राप्ति। इंसान अपने जीवन में जो कुछ ...

  20. एक ही रात में गंदे बुरे सपने रोकने के 10 उपाय : प्राचीन तरीके

    तो यह थे बुरे, गंदे सपने न आने के उपाय, bure sapne na aane ke upay gande swapna na aane ke jyotishi tarike आप यहाँ बताये गई सभी बातों को ध्यान में रखे, और हमने जो बताया है की क्या ...

  21. Ghost antonyms

    209 opposites of ghost- words and phrases with opposite meaning. Lists. synonyms

  22. Ghost Definition & Meaning

    Ghost definition, the soul of a dead person, a disembodied spirit imagined, usually as a vague, shadowy or evanescent form, as wandering among or haunting living persons. See more.